प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे विराट-अनुष्का, वामिका और अकाय भी थे साथ

टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की अटकलों के बीच पूर्व भारतीय कप्‍तान विराट कोहली प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे. कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्‍का शर्मा और दोनों बच्चे वामिका-अकाय भी नजर आए. वहीं इस मुलाकात का वीडियो व तस्वीरें वायरल हो गए हैं. दरअसल हाल ही में खत्‍म हुई बॉर्डर-गावस्‍कर ट्राफी में विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत बेहतर नहीं रहा था.  ऐसे में अटकलें तेज हो गई हैं कि कोहली टेस्‍ट से संन्‍यास का एलान कर सकते हैं

प्रेमानंद महाराज को सबसे पहले विराट- अनुष्‍का ने  दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद महाराज ने दोनों का हाल-चाल पूछा. इस दौरान अनुष्‍का ने महाराज जी से कहा कि पिछली बार जब आए थे तो मन में कुछ सवाल थे। मुझे लगा कि पूछ लूंगी पर जितने लोग बैठे थे उन्‍होंने वह सवाल पूछ लिए. जब अभी आपके पास आने की हम बात कर रहे थे, तो मैं मन ही मन आपसे बात कर रही थी. इसपर महाराज जी ने कहा कि बस भक्त ही करनी होती है. यह एक मात्र सच्चा रास्ता है. साथ ही महाराज ने कहा कि हम साधना करके लोगों को प्रसन्‍नता दे रहे हैं और ये एक खेल से पूरे देश को प्रसन्‍नता दे रहे हैं.

हाल ही में खत्‍म हुई बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली अपने बल्‍ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. उन्‍होंने 5 मैच की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए, हालांकि इसमें एक शतक भी शामिल था. इस दौरान उनकी औसत 23.75 की और स्‍ट्राइक रेट 47.98 की रही थी पूरे टूर्नामेंट में विराट ने 15 चौके और 2 छक्‍के लगाए थे.  ऐसे में विराट कोहली की काफी आलोचना भी हो रही है.

बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की पहली मुलाकात 2013 में एक ऐड शूट के दौरान हुई थी जिसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों 2017 में शादी के बंधन में बंध गए. कपल जनवरी 2021 में पहली बार वामिका के माता-पिता बने स्वागत. उसके बाद  साल 2024 में वह दोबारा एक बेबी बॉय अकाय के माता-पिता बने हैं.

Read Previous

यूपी-बिहार के लोगों को केजरीवाल ने बताया फर्ज़ी!, विरोध में उतरी बीजेपी ने निकाला पूर्वांचल सम्मान मार्च

Read Next

बिखर गया इंडिया गठबंधन! उमर अबदुल्ला के बाद संजय राउत ने कह दी ये बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular