यूपी-बिहार के लोगों को केजरीवाल ने बताया फर्ज़ी!, विरोध में उतरी बीजेपी ने निकाला पूर्वांचल सम्मान मार्च

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में सियासी भूचाल मचा हुआ है. मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक बयान को लेकर सियासत का पारा गर्माया हुआ है . दरअसल गुरूवार को केजरीवाल के यूपी और बिहार के लोगों पर दिए बयान को लेकर बीजेपी ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सता रहा है. इसलिए वे यूपी-बिहार के लोगों को लेकर अनर्गल बयानबाजी करने लगे हैं. 

दरअसल, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में गुरुवार को आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्वमंडल चुनाव आयोग से मिला था. इस दौरान पार्टी ने चुनाव आयोग से नई दिल्ली सीट पर बीजेपी की ओर से वोटर्स के नाम कटवाने और नए नाम जुड़वाने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा कि ये लोग यूपी और बिहार से ला लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं. अब केजरीवाल के इसी बयान पर बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी को घेर रहे हैं और यूपी-बिहार विरोधी बता रहे हैं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सताने लगा तो बौखलाकर उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे भाई – बहनों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर उतारू हो गए. केजरीवाल ने यूपी-बिहार के हमारे लोगों को फर्जी वोटर कह कर उनका अपमान किया है. दिल्ली की जनता सत्ता से उखाड़कर उन्हें इसका जवाब जरूर देगी.”

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा है. तिवारी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल खबरदार फर्जी आप हो सकते हो. यूपी और बिहार के लोग फर्जी विचार नहीं रखते हैं. आने वाली 5 फरवरी को यूपी ,बिहार के लोग आपको दिल्ली से विदा कर देगें.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “वोटर लिस्ट चुनाव आयोग के मार्गदर्शन में तैयार होती है और स्थानीय प्रशासन दिल्ली सरकार के अधीन रहता है, वो तो स्वयं अपने ऊपर उंगली उठवा रहे हैं. जितना जितना अधिकार दिल्ली के अंदर अरविंद केजरीवाल का है, उतना ही अधिकार दिल्ली के अंदर रहने वाले यूपी-बिहार और उत्तराखंड के नागरिकों का भी है. वो भी उतना ही अधिकार रखते हैं

वहीं अब इस पूरे मामले पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष ओझा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। अशोक रोड से प्रदर्शनकारियों ने पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला. नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी फिरोजशाह रोड स्थित केजरीवाल के आवास की ओर बढ़ रहे थे। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगा रखे थे। उसे तोड़ने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने पानी के बौछार डाले। कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

Read Previous

मेरठ: तीन बच्चियों समेत परिवार के 5 लोगों की हुई हत्या, शवों को बेड बॉक्स में डाल कर फरार हुए हत्यारे

Read Next

प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे विराट-अनुष्का, वामिका और अकाय भी थे साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular