मेरठ: तीन बच्चियों समेत परिवार के 5 लोगों की हुई हत्या, शवों को बेड बॉक्स में डाल कर फरार हुए हत्यारे

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक परिवार के पांच सदस्यों की बेहद निर्मम तरीके से हत्या किए जाने की घटना सामने आई है. मृतकों में मोईन, उसकी पत्नी आसमा और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं. पूरा परिवार मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित सुहैल गार्डर कॉलोनी में एक छोटे घर में किराए पर रहता था. मिली जानकारी के मुताबिक मोईन एक राज मिस्त्री का काम करता था. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए DIG और SSP सहित सभी पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और डॉग स्क्वॉड की मदद से वारदात वाली जगह की जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में मोइन, उसकी पत्नी आसमा, तीन बच्चे अफ्सा, अजीजा और अदीबा शामिल हैं. सभी के शव एक ही कमरे में पाए गए.

मृतका असमा (फाइल फोटो)

हत्यारों ने  मोइन, उसकी पत्नी व तीनों बच्चियों की पत्थर काटने की मशीन से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्यारों ने  मोइन की गर्दन काटने के बाद उसे गठरी में बांधकर कमरे के बाहर फेंक दिया, जबकि पत्नी व तीनों बच्चियों की हत्या के बाद उनके शवों को बेड में बने बॉक्स में डाल दिया. वहीं हत्या के बाद अपराधी मकान के मेन गेट का ताला लगाकर फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि मोईन पिछले दो साल से रुड़की के पुआना में राजमिस्त्री का काम करता था. दो महीने पहले रुड़की  छोड़कर सुहैल गार्डन में आ गया. यहां उसने साजिद नाम के शख्स का मकान किराए पर लिया. इसके बाद उस मकान से कुछ दूरी पर एक प्लॉट खरीदा और वो इस प्लाट पर अपना मकान बना रहा था. बुधवार की शाम तक मकान पर लेंटर डाला था। उसके बाद परिवार के लोग घर आ गए फिर परिवार का कोई सदस्य घर से नहीं निकला, जिससे पड़ोसियों को शक हुआ.

SSP मेरठ विपिन टाडा ने बताया कि दो दिन से ये परिवार किसी के संपर्क में नहीं था, पड़ोसियों ने बुधवार से किसी को बाहर नहीं देखा था, मोईन के भाई और रिश्तेदार भी परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहे थे. गुरुवार रात लगभग 9 बजे मोईन के रिश्तेदार और भाई उसके घर पहुंचे तो बाहर ताला लगा देखा, शक होने पर सभी ने पड़ोसियों की मदद से घर का ताला तोड़ा तो अंदर पूरे परिवार का शव मिला.

पुलिस को शक है कि यह काम किसी परिचित व्यक्ति का हो सकता है और संभव है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया हो. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल के आसपास का क्षेत्र सील कर दिया है, जहां फोरेंसिक टीम अपनी जांच कर रही है. इसके अलावा, डॉग स्क्वॉड की भी सहायता ली जा रही है. पुलिस अब आसपास के CCTV कैमरों की जांच कर रही है, ताकि संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया जा सके.

Read Previous

चैंपियंस ट्रॉफी: मोहम्मद शमी समेत इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता कट! रोहित-विराट को मिलेगी जगह

Read Next

यूपी-बिहार के लोगों को केजरीवाल ने बताया फर्ज़ी!, विरोध में उतरी बीजेपी ने निकाला पूर्वांचल सम्मान मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular