होली पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान: ‘रंगों से परहेज है तो देश छोड़ दें’

Spread the love

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने होली के अवसर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को होली के रंगों से दिक्कत है, वे देश छोड़कर चले जाएं। संजय निषाद ने अपनी पार्टी की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि निषाद पार्टी बीजेपी के साथ रहते हुए भी अपनी अलग पहचान बनाए रखेगी और निषाद समुदाय को एकजुट करने के लिए लगातार प्रयास करती रहेगी।

आगामी चुनावों को लेकर उन्होंने विश्वास जताया कि निषाद समाज का समर्थन करने वाली बीजेपी को मजबूत करने के लिए उनकी पार्टी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अस्थिरता फैलाने वाली किसी भी रणनीति को विफल करने की बात भी कही।

होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के मुद्दे पर संजय निषाद ने कहा कि दोनों ही अवसर पर लोग आपस में गले मिलते हैं और खुशियां बांटते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनेता समाज में सौहार्द बिगाड़ने के लिए नफरत का जहर घोलने का प्रयास कर रहे हैं।

होली के महत्व पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि त्योहार खुशियां बांटने का जरिया होते हैं और ये अवसर समाज में एकता और सौहार्द को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति त्योहारों के माध्यम से प्रेम और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की परंपरा को दर्शाती है।

Related Posts

औरंगजेब की कब्र पर राजनीति गर्माई: शिवसेना सांसद ने उठाई नष्ट करने की मांग

Spread the love

Spread the loveमहाराष्ट्र की राजनीति में औरंगजेब को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक अबु आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ करने…

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक मामले में शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने भारत पर लगाए आरोप

Spread the love

Spread the loveपाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार, 11 मार्च, 2025 को बलूच विद्रोहियों ने एक ट्रेन को अगवा कर लिया, जिसमें 500 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस हमले के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *