मथुरा के महावन थाना इलाके में एक शादीशुदा जोड़ा पकड़ा गया है। ये जोड़ा अनोखा है क्योंकि ये दो सहेलियां थीं जिनमें से एक युवती ने लिंग परिवर्तन कराकर दूसरी से शादी कर ली. एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग के दौरान इन दोनों सहेलियों के बीच प्यार परवान चढ़ा, जिसके बाद एक सहेली लिंग परिवर्तन करवाकर पुरुष बन गई और दोनों ने एक दूसरे को जीवन साथी चुन लिया।
;Resize=(690,390))
दरअसल, राजस्थान के भरतपुर की निवासी सविता सिंह साल 2021 में कोचिंग करने जयपुर गई थी। यहां वो सांगानेर थाना के पास एक मकान में किराए पर रहने लगी. इसी दौरान मकान मालिक की बेटी पूजा से उसकी दोस्ती हो गई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई. इसके बाद सविता 31 मई 2022 को इंदौर के एक अस्पताल में अपना लिंग परिवर्तन कराकर ललित सिंह बन गई. फिर दोनों ने नवंबर 2024 में जयपुर के आर्य समाज वैदिक संस्थान मंडल में शादी कर ली. लेकिन पूजा ने अपने परिवार को भनक तक नहीं लगने दी।
वहीं जब पूजा के पिता ने उसकी शादी तय कर दी ,तो पूजा बीएड करने के बहाने अपने पिता से कहकर बीते दस जनवरी को भरतपुर चली आई. यहां आकर पूजा ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. मोबाइल बंद होने पर 14 जनवरी को पूजा के पिता ने जयपुर के सांगानेर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई. जांच शुरू होने पर पूजा का मोबाइल सर्विस लाइन पर लगाया गया, जिसकी लोकेशन महावन थाना इलाके में मिली।
जयपुर पुलिस शुक्रवार को महावन थाना पहुंची। ललित महावन थाना इलाके में एक मेडिकल कॉलेज में नौकरी करता था। शुक्रवार को पुलिस ने पूजा और ललित को एक मेडिकल कॉलेज से पकड़ा और दोनों को महावन थाने लेकर आई. जयपुर पुलिस के दारोगा ने बताया कि सविता के पिता भरतपुर में सरकारी सेवा में कार्यरत हैं बल्देव क्षेत्र के एक गांव के निवासी हैं और कई वर्षों से भरतपुर रहते हैं।
वहीं पूजा ललित के साथ रहना चाहती है। फिलहाल राजस्थान पुलिस पूजा को जयपुर ले गई है। दारोगा ने बताया कि लड़की को न्यायालय में पेश किया जाएगा और उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी