सैफ अली खान ने हमले के बाद जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह के साथ की मुलाकात, शुक्रिया करते हुए गले भी लगाया

Spread the love

एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त डर का माहौल बना हुआ है। 16 जनवरी को हुए हमले के बाद सैफ आनन फानन में बेटे तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें एक ऑटो ड्राइवर ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. वहीं सैफ ने कल डिस्चार्ज होने से पहले उस ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की.

सैफ ने जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह के साथ मुलाकात की है. अभिनेता ने भजन सिंह को शुक्रिया करते हुए उन्हें गले भी लगाया.  सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है. भजन सिंह राणा ने मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा कि रात के वक्त सवारी के लिए हम सड़कों पर घूमते रहते हैं। मैं लिंकन रोड से होते जा रहा था, इसी दौरान जैसे ही सतगुरु शरण बिल्डिंग के पास पहुंचा तो बिल्डिंग से एक महिला दौड़ते हुए आई और जोर-जोर से रिक्शा-रिक्शा आवाज लगाने लगी.  महिला ने मेरी ऑटो रिक्शा देखी और कहा कि जल्दी से रिक्शा लगाओ, एक व्यक्ति जख्मी है उसे अस्पताल ले जाना है।’

बातचीत में आगे भजन सिंह ने बताया कि जख्मी व्यक्ति को देखकर वो भी काफी घबरा गए थे। उन्होंने कहा, ‘जब यह चारों लोग मेरे ऑटो में बैठे थे तो आपस में विचार कर रहे थे कौन से अस्पताल लेकर जाया जाए। पहले होली फैमिली अस्पताल की बात हो रही थी। लेकिन, पास में लीलावती अस्पताल था। इसलिए तय हुआ कि लीलावती अस्पताल लेकर जाना है। मैं शॉर्टकट रास्ते से उन्हें 6 मिनट में लीलावती अस्पताल ले गया। मुझे नहीं पता था कि जख्मी व्यक्ति सैफ अली खान है।

वहीं हमले के बाद अभिनेता की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सैफ की सिक्योरिटी का जिम्मा अब एस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन और एस स्क्वाड सिक्योरिटी एलएलपी को दे दिया गया है जो रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी है। रोनित की ये एजेंसी अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे कई स्टार्स की सिक्योरिटी भी संभाल चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर के अपार्टमेंट की बालकनी में स्टील की ग्रिल जाली लगाई जाने वाली है। 

Related Posts

अमेरिका से अमृतसर ही क्यों डिपोर्ट हो रहे भारतीय? जानें क्या है वजह

Spread the love

Spread the loveअमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों को अमेरिकी सेना के विशेष विमान से अमृतसर लाने को लेकर चर्चा छिड़ गई है। राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को अलग-अलग…

भूकंप से खुली दिल्लीवासियों की नींद! पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Spread the love

Spread the loveदिल्ली में सोमवार सुबह लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही जिसके बाद लोग अपने घरों से भागे. भूकंप का केंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *