आरसीबी ने अपने नए कप्तान का किया ऐलान, आईपीएल 2025 में  रजत पाटीदार करेंगे टीम की कप्तानी

Spread the love

आईपीएल इतिहास की सबसे ज्यादा फैन बेस वाली टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी कि आरसीबी ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 में स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। आरसीबी ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। पाटीदार साल 2022 से आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं और उन्हें 2 साल के  प्रदर्शन के बाद कप्तान बनाया गया है.

मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मे रजत पाटीदार आईपीएल 2022 में चोटिल लवनिथ सिसोदिया की जगह पर 20 लाख रुपये की कीमत में आरसीबी में शामिल हुए थे. रजत घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने पहले आईपीएल 2021 में आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया था और सीजन में खेले गए चार मैचों में 71 रन बनाए

रजत पाटीदार ने अबतक आईपीएल में कुल 27 मैचों में 799 रन बनाए हैं। उनका सबसे बेस्ट स्कोर 112 का है, वहीं उनका स्ट्राइक रेट करीब 159 का है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी की टीम ने पाटीदार को 11 करोड़ की कीमत में रिटेन किया था।

31 साल के रजत पाटीदार ने गेंदबाज के रूप में करियर की शुरुआत की थी। अंडर-15 के बाद उन्होंने बल्लेबाजी पर फोकस किया। 2014 में फुटबॉल खेलते समय घुटने में चोट लगने के बाद उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। वह 8 महीने मैदान से दूर रहे लेकिन इसके बाद सब कुछ बदल गया। सर्जरी के बाद बल्लेबाजी की टेक्निक को और बेहतर करने के लिए पाटीदार ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज अमय खुरासिया से ट्रेनिंग ली.

रजत के पिता मनोहर पाटीदार ने एक बार बताया कि रजत बचपन से ही क्रिकेट का दीवाना था और खेल के प्रति उसका गहरा रुझान देखकर हमने उसे लगातार प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि रजत केवल 8 साल की उम्र में इंदौर के एक क्रिकेट क्लब से जुड़ गए थे और 10 साल के होते-होते अपनी उम्र से बड़े लड़कों के साथ मैच खेलने लगे थे।

रजत पाटीदर मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने 2015 में डेब्यू किया था। रजत ने फर्स्ट क्लास में कुल 68 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से कुल 4738 रन निकले हैं। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 64 मैचों में 2211 रन बनाए हैं। भारत के लिए भी रजत ने 3 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेला है।

Related Posts

अमेरिका से अमृतसर ही क्यों डिपोर्ट हो रहे भारतीय? जानें क्या है वजह

Spread the love

Spread the loveअमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों को अमेरिकी सेना के विशेष विमान से अमृतसर लाने को लेकर चर्चा छिड़ गई है। राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को अलग-अलग…

भूकंप से खुली दिल्लीवासियों की नींद! पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Spread the love

Spread the loveदिल्ली में सोमवार सुबह लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही जिसके बाद लोग अपने घरों से भागे. भूकंप का केंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *