UAE में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा है भारी, रविवार को एक बार फिर आमने सामने होंगी दोनों टीमें

Spread the love

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.

दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. बहरहाल, क्रिकेट फैंस की निगाहें भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर है, आंकड़े बताते हैं कि दुबई में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दुबई में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 28 बार हुआ है. जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 19 बार हराया है. जबकि भारतीय टीम पाकिस्तान को हराने में महज 9 बार कामयाब हुई है.

आंकड़ों साफ है कि मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि भारतीय टीम का मौजूदा फॉर्म पाकिस्तान से बेहतर है. लिहाजा, इन आंकड़ों के बावजूद भारतीय टीम पाकिस्तान को शिकस्त दे सकती है.

वहीं, वनडे फॉर्मेट में ओवरऑल पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. दरअसल, अब तक वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 135 बार हुआ है. जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 73 बार हराया है. जबकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 57 बार हराया है. आंकड़े बताते हैं कि वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहतर है. अब दोनों टीमें एक बार फिर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. कौन सी टीम बाजी मारती है फैंस को इसके लिए रविवार का इंतज़ार है.

Related Posts

IPL 2025: 22 मार्च से होगी धमाकेदार शुरुआत, 5 टीमों ने बदले कप्तान

Spread the love

Spread the loveदुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन 22 मार्च 2025 से शुरू होगा। इस बार कुल 10 टीमें ट्रॉफी के लिए आपस…

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल को बनाया कप्तान

Spread the love

Spread the loveआईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होने जा रहा है और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। टीम ने इस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *