
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.
दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. बहरहाल, क्रिकेट फैंस की निगाहें भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर है, आंकड़े बताते हैं कि दुबई में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दुबई में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 28 बार हुआ है. जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 19 बार हराया है. जबकि भारतीय टीम पाकिस्तान को हराने में महज 9 बार कामयाब हुई है.
आंकड़ों साफ है कि मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि भारतीय टीम का मौजूदा फॉर्म पाकिस्तान से बेहतर है. लिहाजा, इन आंकड़ों के बावजूद भारतीय टीम पाकिस्तान को शिकस्त दे सकती है.
वहीं, वनडे फॉर्मेट में ओवरऑल पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. दरअसल, अब तक वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 135 बार हुआ है. जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 73 बार हराया है. जबकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 57 बार हराया है. आंकड़े बताते हैं कि वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहतर है. अब दोनों टीमें एक बार फिर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. कौन सी टीम बाजी मारती है फैंस को इसके लिए रविवार का इंतज़ार है.