
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC नेता ममता बनर्जी ने अमेरिका द्वारा अवैध भारतीय प्रवासियों को जंजीरों में जकड़कर भारत भेजे जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की है. ममता बनर्जी ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने प्रवासियों को देश में वापस बुलाने के लिए विमान क्यों नहीं भेजे. वहीं ट्रंप सरकार के इस एक्शन पर सरकार की चुप्पी को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा.
ममता बनर्जी ने गुरुवार को अमेरिका से जंजीरों में जकड़े अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया. उन्होंने सवाल किया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने उन्हें वापस लाने के लिए विमान क्यों नहीं भेजे? TMC नेता ने पार्टी के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस मुद्दे पर केंद्र की कथित चुप्पी की आलोचना की और लोगों को वापस अपने देश भेजे जाने की प्रक्रिया में गरिमा कायम नहीं रखे जाने की निंदा की.
ममता दीदी ने कहा कि कि सरकार को सम्मान के साथ उनकी वापसी सुनिश्चित करनी चाहिए थी. TMC नेता ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं, भाजपा घुसपैठ की बात करती है, लेकिन हमारे नागरिकों को अमेरिका से जंजीरों में बांधकर वापस भेजा जाता है. जो वापस आए, उन्हें भी जंजीरों में बांधकर वापस लाया गया. क्यों? यह देश के लिए शर्म की बात है.’
बनर्जी ने बताया कि कोलंबिया ने अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए विमानों की व्यवस्था की. उन्होंने सवाल किया कि केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली NDA सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती? उन्होंने पूछा कि अगर कोलंबिया अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए विमान भेज सकता है, तो हमारी केंद्र सरकार अपने लोगों की सम्मान के साथ वापसी क्यों नहीं सुनिश्चित कर सकती?’