चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 4 मार्च को दुबई में भिड़ेंगे IND-AUS, हेड टू हेड रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

Spread the love

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल का शेड्यूल तय हो चुका है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टक्कर होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया 4 मार्च को दुबई में फाइनल का टिकट हासिल करने के इरादे से पहले सेमीफाइनल मैच में उतरेंगे।

दोनों ही टीमों के लिए ये आसान मुकाबला नहीं होगा क्योंकि भारतीय टीम जहां अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही है तो वहीं, ऑस्ट्रेलियन टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे बड़े सितारे शामिल नहीं हैं।

वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आता है। वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 151 मुकाबलो में आमना-सामना हुआ है। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 बार जीत हासिल की है जबकि भारत 57 बार जीता है। 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका।

 ICC वनडे टूर्नामेंट के हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत की तुलना में ज्यादा मैच जीती है। दोनों टीमें ICC वनडे वर्ल्ड कप और ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कुल मिलाकर 18 बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 10 बार जीता है। वहीं, टीम इंडिया ने 7 मैचों में बाजी मारी है। एक मैच बेनतीजा रहा। 

ICC नॉकआउट में भी दोनों टीमों के बीच अब तक कांटे की टक्कर देखने को मिली है। ICC नॉकआउट में 8 बार भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही 4-4 बार जीत हासिल करने में सफल रहे हैं। हालांकि भारत के लिए टेंशन की बात ये है कि पिछले 3 ICC नॉक आउट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया है। साल 2015 से टीम इंडिया ICC नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हरा नहीं सकी है। टीम इंडिया को ICC नॉक आउट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी जीत 2011 के वर्ल्ड कप में मिली थी। 

Related Posts

भारतीय क्रिकेट टीम की ट्रॉफियां कहां रखी जाती हैं और क्या होता है जीत के बाद ट्रॉफी के साथ?

Spread the love

Spread the loveभारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस खिताब अपने नाम किया। यह भारतीय क्रिकेट टीम की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी…

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के बाद बदली ICC ODI रैंकिंग, 122 अंकों के साथ टीम इंडिया पहुंची टॉप पर

Spread the love

Spread the loveचैंपियंस ट्रॉफी की नई विजेता अब टीम इंडिया है। भारत ने इस आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *