
कांग्रेस पार्टी और शशि थरूर के बीच दरार की खबरों के मद्देनज़र पार्टी के पूर्व प्रवक्ता संजय झा ने बीते सोमवार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी के लिए ओपन लेटर लिखकर पोस्ट किया. झा ने लेटर पोस्ट करते हुए लिखा कि अपने घर को व्यवस्थित करें, यानी की पार्टी और नेताओं के बीच दरारों को दूर करें.
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने पोस्ट कर लिखा-
“प्रिय राहुल गांधी, मैं यहां सार्वजनिक रूप से लिख रहा हूं क्योंकि कांग्रेस पार्टी के अंदर कोई भी शायद आपको ये नहीं बताएगा. इसलिए हमेशा की तरह ये काम भी मैं ही कर देता हूं. नेतृत्व मुश्किल बातचीत करने के लिए है, समस्या को सुलझाने के लिए है. समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए, उन्हें दूर नहीं किया जा सकता. हम दोनों जानते हैं कि शशि थरूर बेहतरीन सांसद हैं. वह उन चंद लोगों में हैं, जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है.”
संजय झा ने आगे लिखा कि ये बहुत निराशाजनक है कि पार्टी के बड़े नेताओं को अपना संदेश पहुंचाने के लिए मीडिया से बात करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. आज से लगभग पांच साल पहले, जब मैं इसी तरह की स्थिति का सामना कर रहा था तो मुझे एक राष्ट्रीय समाचार पत्र में एक लेख लिखने के लिए मजबूर होना पड़ा. कोई भी समस्या असाध्य नहीं होती. बड़ा सवाल ये है कि क्या हममें सभी के हित में उन्हें हल करने की इच्छाशक्ति है? और वह भी जल्दी से.”
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा-
“कांग्रेस को भाजपा से मुकाबला करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, लेकिन इसके लिए एक शर्त यह है कि पहले घर को व्यवस्थित किया जाए. ये सालों तक चलने वाली एक अनसुलझी चुनौती नहीं बन सकती क्योंकि यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की ऊर्जा और प्रेरणा को पंगु बना देती है. चुनौती देने वाली पार्टी को तेज, हताश, जोखिम उठाने वाली, भूखी और लगातार शिकार करने वाली होनी चाहिए. हमें आगे बढ़ने के लिए चीजों को सही करने की जरूरत है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि हम वो नहीं कर रहे, जो जरूरी है. मुझे यकीन है कि पार्टी और आप इसे जल्द ही सुलझा लेंगे.”
गौरतलब है कि शशि थरूर ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा और डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात को लेकर कांग्रेस पार्टी से अलग विचार रखे थे. इसके साथ ही उन्होंने केरल की एलडीएफ सरकार की कुछ नीतियों की भी तारीफ की थी. कांग्रेस उनके इन बयानों से असहज थी और इन्हें उनकी निजी राय बताया गया था. इसके बाद से ही पार्टी और थरूर के बीच अनबन की खबरें सामने आ रहीं हैं