संस्पेंस हुआ खत्म! दिल्ली में इस तारीख को होगा विधानसभा चुनाव, आयोग ने कर दिया तारीखों का ऐलान

Spread the love

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया. राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी  को मतगणना होगी।  जैसा कि पहले से ही तय माना जा रहा था कि एक चरण में मतदान होगा और हुआ भी वैसा ही. चुनाव आयोग के मुताबिक, चुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी होगी…वहीं चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। इसके अलावा आयोग ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी. जबकि नाम वापसी का अंतिम दिन 20 जनवरी होगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल

1. चुनाव का नोटिफिकेशन- 10-01-2025

2. नामांकन की आखिरी तारीख – 17-01-2025

3. नामांकन जांचने की तारीख- 18-01-2025

4. नाम वापस लेने का अंतिम दिन- 20-01-2025

5.मतदान- 05-02-2025

6. मतगणना – 08-02-2025

चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार का चुनाव टेक्नोलॉजी से पावर्ड होगा। शिकायत के लिए cVigil होगी जहां आदर्श आचार संहिता के  उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकेगी. वहीं सुविधा पोर्टल पर राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को अभियान संबंधी अनुमति के लिए सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा वोटर हेल्प लाइन एप होगा. तमाम चुनावी जानकारी आसानी से मिलेगी.


चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम पर लग रहे आरोपों पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी खामी का कोई सबूत नहीं है।  ईवीएम में वायरस या बग आने का भी कोई सवाल ही नहीं उठता. उसमें कोई धांधली संभव नहीं है. राजीव कुमार ने आगे कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट अलग-अलग फैसलों में लगातार यही कह रहे हैं. ईवीएम मतगणना के लिए फुलप्रूफ डिवाइस है और इसकी टेम्परिंग के आरोप बेबुनियाद हैं.



चुनाव आयुक्त राजीव कुमार यही नहीं रूके. ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को उन्होंने शायराना अंदाज़ में जवाब दिया.

 “कर न सके इकरार तो कोई बात नहीं, मेरी वफा का उनको ऐतबार तो है शिकायत भले ही उनकी मजबूरी हो, मगर सुनना, सहना और सुलझाना हमारी आदत है”


राजीव कुमार ने आगे कहा

“सब सवाल अहमियत रखते हैं जवाब तो बनता है आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, आज तो रू-ब-रू भी बनता है क्या पता हम कल हो न हो, आज जवाब तो बनता है”








    Related Posts

    अमेरिका से अमृतसर ही क्यों डिपोर्ट हो रहे भारतीय? जानें क्या है वजह

    Spread the love

    Spread the loveअमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों को अमेरिकी सेना के विशेष विमान से अमृतसर लाने को लेकर चर्चा छिड़ गई है। राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को अलग-अलग…

    भूकंप से खुली दिल्लीवासियों की नींद! पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

    Spread the love

    Spread the loveदिल्ली में सोमवार सुबह लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही जिसके बाद लोग अपने घरों से भागे. भूकंप का केंद्र…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *