बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने की भागलपुर पहुंचे पीएम मोदी की तारीफ, लालू पर निशाना साधते हुए कहा- 2005 से पहले की स्थिति थी बहुत खराब

Spread the love

बिहार के भागलपुर में सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ की और लालू यादव पर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति बहुत खराब थी, पटना में भी 8 घंटे तक ही बिजली आती थी। पहले लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे। हम समाज में हर किसी के लिए काम करते हैं। बिहार के विकास में मोदी जी का सहयोग मिल रहा है। बिहार में अब हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा नहीं होता।

नीतीश ने कहा कि हम 24 नवंबर 2005 में पहली बार यहां सरकार में आए थे। उस समय शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। बुरा हाल था, समाज में बहुत विवाद था। पढ़ाई और इलाज का हाल खराब था। पटना में राजधानी थी फिर भी वहां केवल 8 घंटे बिजली होती थी। नीतीश ने कहा कि हम समाज में सभी के लिए काम करते हैं। 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर में बिहार और किसानों को बड़ी सौगात देने के लिए पहुचे. पूर्णिया हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर से भागलपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर जनसभा स्थल तक की दूरी तय की. भारी भीड़ का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी के साथ एक ही जीप पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के तहत 19वीं किस्त जारी की. देश के 9.8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये सीधे ट्रांसफर कर दिए गए हैं। बता दें, पीएम-किसान योजना के तहत हर लाभार्थी किसान को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का सालाना लाभ दिया जाता है।

इसी के तहत पीएम मोदी ने आज 22,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम ट्रांसफर की है। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इससे पहले इस खास मौके पर मौजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर रहे हैं।

Related Posts

गृह मंत्रालय ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच को दी हरी झंडी

Spread the love

Spread the loveदिल्ली विधानसभा चुनावों में सत्ता गंवाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) को एक और बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पूर्व…

जाफर एक्सप्रेस हाईजैक:  पाक के आरोपों को भारत ने किया खारिज, कहा- ‘वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है? दुनिया को सब जानकारी’

Spread the love

Spread the loveपाकिस्तान में बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने हाल ही में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 400 से अधिक यात्री सवार थे। इस घटना के बाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *