दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, आप ने बीजेपी से की महिलाओं को प्रति महीने 2500 रुपये देने की मांग

Spread the love

दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान विधायकों के हाथ में प्लेकार्ड थे, जिसमें महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये देने की मांग की गई थी.

सीएम से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि हमने रेखा गुप्ता से मुलाकात के दौरान वादों के अनुसार महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की बात कही. आतिशी ने कहा-

पीएम मोदी ने 8 मार्च तक 2500 रुपये देने का वादा किया था. हमने उनसे कहा है कि तो वो वादा जरूर निभाना. उनका कहना है कि हम लोग 99 प्रतिशत आश्वस्त हैं कि 8 मार्च तक पैसा मिल जाएगा.

आतिशी ने आगे कहा-

हमने दो दिनों से सीएम से मिलने के लिए समय मांगा हुआ था. हमने समय नहीं मिला. हम आज सत्र के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने के लिए गए. हमने उनसे कहा कि पहली कैबिनेट में फैसले लेने का वादा था, वो वादा तो टूट गया है. 8 मार्च को हम उम्मीद करते हैं कि महिला सम्मान योजना की पहली किस्त मिल जाएगी.

गौरतलब है कि दिल्ली में नई सरकार के गठन के साथ ही आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है. रविवार को ही आतिशी ने कहा था कि दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष की भूमिका सौंपी है, और हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में यह सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा सरकार दिल्लीवालों से किए अपने सभी वादे पूरे करें.

उन्होंने कहा –

चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली की सभी महिलाओं को ₹2500/महीना देने की गारंटी दी थी. हम भाजपा सरकार से यह वादा जरूर पूरा करवायेंगे. आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों को सदन में पूरी ताकत से उठाएगी. दिल्ली और दिल्लीवालों के हक की लड़ाई जारी रहेगी.

वहीं, आम आदमी पार्टी और विपक्ष द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर वादाखिलाफी के आरोप लगाने पर डॉ. पंकज सिंह ने जवाब देते हुए कहा –

भाजपा ने जो भी वादे जनता से किए हैं, वे सभी पूरे किए जाएंगे. उन्होंने कहा, “हम जनता से झूठे वादे नहीं करते. हमने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए पूरी सरकार काम कर रही है

Related Posts

जाफर एक्सप्रेस हाईजैक:  पाक के आरोपों को भारत ने किया खारिज, कहा- ‘वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है? दुनिया को सब जानकारी’

Spread the love

Spread the loveपाकिस्तान में बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने हाल ही में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 400 से अधिक यात्री सवार थे। इस घटना के बाद…

पुतिन ने ट्रंप की शांति पहल की सराहना की, लेकिन सीजफायर के लिए दी शर्त

Spread the love

Spread the loveरूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों में एक नया मोड़ आया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *