
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। बुधवार को एक तेज रफ्तार बेकाबू कार एक घर में घुस गई। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक बनी है। वहीं घर में सो रहे दंपती भी गंभीर रूप से घायल हो गए
जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात थाना इलाके के भुपियामऊ चौकी इलाके में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग बबुरहा मोड़ के पास रात करीब दो बजे यह हादसा हुआ। कार सवार सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी कार अचानक बेकाबू होकर एक मकान में घुस गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली देहात, भुपियामऊ चौकी, कटरा चौकी, पृथ्वीगंज चौकी, पीआरबी 112 समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस और ग्रामीणों को कार में सवार श्रद्धालुओं को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आनन-फानन सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। कार में सात लोग सवार थे।
सभी बिहार-झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि तीन कार सवार और घर में सो रहे दंपती समेत पांच घायल हो गए। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।