पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप, चुनाव में 215 सीटें जीतने का किया दावा

Spread the love

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता में टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. इस दौरान ममता ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं, उन्होंने चुनाव आयोग पर भी कई आरोप लगाए. ममता ने कहा कि बीजेपी चुनाव आयोग की मदद से अन्य राज्यों से फर्जी वोटरों को बंगाल की वोटर लिस्ट में शामिल कर रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. जरूरत पड़ी तो पार्टी चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना पर भी बैठेगी

कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की मीटिंग को संबोधित करते हुए, ममता बनर्जी ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी चुनाव आयोग के सपोर्ट से वोटर लिस्ट में हेरफेर कर रही है.’ गौरतलब बै कि कुछ ऐसा ही आरोप दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी चुनाव आयोग पर आरोप लगाए थे. हालांकि, अरविंद केजरीवाल से सबूत मांगते हुए चुनाव आयोग ने इस आरोप को खारिज कर दिया था.

ममता बनर्जी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देगी. उन्होंने कहा, ‘अगर मैं 2006 में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान 26 दिन की भूख हड़ताल कर सकती हूं, तो हम चुनाव आयोग के खिलाफ भी आंदोलन कर सकते हैं.’

वहीं, ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि दिल्ली और महाराष्ट्र के चुनावों में भी बीजेपी ने हरियाणा और गुजरात से फर्जी वोटर बुलाकर जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब बंगाल में भी यही करने की कोशिश करेगी, क्योंकि वह जानती है कि अगर निष्पक्ष चुनाव हुए, तो वह कभी जीत नहीं सकती.

टीएमसी प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी ऐसे फर्जी वोटरों की पहचान करेगी और बीजेपी को बंगाल में ऐसा करने नहीं देगी. उन्होंने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में टीएमसी 294 में से 215 से अधिक सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा में बीजेपी की संख्या घटेगी. हालांकि, कई पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसबार बंगाल में ममता की राह आसान नहीं है

Related Posts

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक मामले में शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने भारत पर लगाए आरोप

Spread the love

Spread the loveपाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार, 11 मार्च, 2025 को बलूच विद्रोहियों ने एक ट्रेन को अगवा कर लिया, जिसमें 500 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस हमले के…

मॉरीशस में पीएम मोदी का अभूतपूर्व स्वागत, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी को दिया देश का सर्वोच्च सम्मान

Spread the love

Spread the loveप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मॉरीशस के दौरे पर हैं, जहां वह 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं इस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *