विकी कौशल की फिल्म छावा ने पहले दिन की शानदार ओपनिंग, दूसरे दिन भी रिकार्ड कमाई कर रही फिल्म

Spread the love

विकी कौशल की छावा ने पहले दिन बहुत बड़ी ओपनिंग पाई. मगर इसका दूसरे दिन का कलेक्शन पहले दिन से भी ज़्यादा हो गया है. फिल्म की रिलीज़ से पहले इसकी एडवांस बुकिंग बहुत तगड़ी हो गई थी. इसलिए तय था कि ‘छावा’ पहले दिन बढ़िया ओपनिंग लेगी. मगर दूसरे दिन इसकी कमाई देखकर मेकर्स भी खुश हो जाएंगे. पहले से दूसरे दिन की तुलना में ‘छावा’ की कमाई में 17 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है.

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक ‘छावा’ ने दूसरे दिन 36.5 करोड़ रुपये कमाए. यानी पहले दिन 31 करोड़ रुपये की ओपनिंग पाने वाली ये फिल्म अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 67.5 करोड़ रुपये कमा चुकी है. तीसरे दिन यानी रविवार की बात करें तो फिल्म ने सुबह 11 बजे तक टोटल 2.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दिनभर में ये आंकड़ा अभी और बढ़ेगा. तीसरे दिन की कमाई को भी मिला लिया जाए तो ‘छावा’ अब तक कुल 70.44 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

‘छावा’ के एडवांस बुकिंग नंबर्स पर कॉर्पोरेट बुकिंग या ब्लॉक बुकिंग्स के आरोप लगे थे. बताया गया था कि पहले दिन के लिए मेकर्स ने फर्ज़ी तरीके से टिकटें बुक करवा ली हैं. इसलिए इसके दूसरे दिन के कलेक्शन का इंतज़ार था.मगर दूसरे दिन का कलेक्शन देखकर ब्लॉक बुकिंग वाली बात पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है. ‘छावा’ का वर्ड ऑफ माउथ भी ठीक-ठाक है तो बहुत संभव है तो लोग इसे देखने थिएटर्स में पहुंच रहे हैं.

‘छावा’ के साथ एक जो सबसे अच्छी चीज़ हुई वो ये कि इसका किसी बड़ी फिल्म से क्लैश नहीं हुआ. थिएटर्स में इस वक्त शाहिद कपूर की ‘देवा’, हिमेश रेशमिया की ‘बैडैस रविकुमार’ और जुनैद-खुशी की ‘लवयापा’ लगी है. इसके अलावा कुछ री-रिलीज़ फिल्में चल रही हैं. इसी का फायदा शायद ‘छावा’ को हो रहा है कि लोग फ्रेश फिल्म देखने थिएटर्स जा रहे हैं.

अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर ‘छावा’ इसी स्पीड में कमाई करती रही तो जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘राज़ी’ के बाद विकी कौशल के करियर की ये तीसरी फिल्म होगी जो 100 करोड़ के आंकड़ें को पार करेगी. हालांकि ‘छावा’ के लिए पहले सोमवार यानी 17 फरवरी का दिन चैलेंजिंग होगा. ये वर्किंग डे है तो देखना होगा इस दिन फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है.

Related Posts

क्या है बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी जिसने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को किया है हाईजैक

Spread the love

Spread the loveबलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सक्रिय एक सशस्त्र विद्रोही संगठन है। यह संगठन बलूच राष्ट्रवाद को बढ़ावा देता है और पाकिस्तान से बलूचिस्तान की स्वतंत्रता…

झारखंड के पलामू में गैंगस्टर अमन साहू का हुआ एनकाउंटर, रायपुर से रांची लाने के दौरान किया गया एनकाउंटर

Spread the love

Spread the loveझारखंड के पलामू में गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर से रांची लाने के दौरान उसका एनकाउंटर किया गया है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *