बसंत पंचमी पर 2.5 करोड़ लोगों ने किया अमृत स्नान, अब तक 35 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई गंगा और संगम में डुबकी

प्रयागराज महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान बसंत पंचमी पर सोमवार सुबह से ही देश-दुनिया के श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर जुटने लगे थे. देर रात तक करीब ढाई करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. संगम घाट पर जब नागा साधु-संतों और आम श्रद्धालु स्नान कर रहे थे उस समय हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे का भी घोष किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

बसंत पंचमी पर शाही स्नान के लिए निकले अखाड़ों के साधु संन्यासी अस्त्रों-शस्त्रों के साथ नजर आए. ढोल नगाड़ों के साथ कुछ छोड़े पर सवार थे तो कुछ पालकियां में त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ते नजर आए. पिछले महीने मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान हुई भगदड़ की घटना के बाद बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर सभी प्रमुख स्थलों पर भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई.

संगम तट पर भीड़ से बचने के लिए बहुत से लोगों ने दारागंज में बने पक्के दशाश्वमेध घाट पर स्नान किया. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को देर रात तक प्रयागराज महाकुंभ में करीब ढाई करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई, जबकि 13 जनवरी से अभी तक 35 करोड़ से अधिक लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं.

बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का ध्यान कर 10 लाख कल्पवासियों ने भी गंगा और संगम में डुबकी लगाई. महाकुंभ में 10 लाख से अधिक कल्पवासी महाकुंभ क्षेत्र में कल्पवास कर रहे हैं. आगामी माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ उनका एक माह का कल्पवास पूरा होगा और वे अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे.

Read Previous

अखिलेश यादव ने लोकसभा में महाकुंभ हादसे का उठाया मुद्दा, कहा- डबल इंजन की सरकार ने पीड़ितों के आंकड़े छिपाए

Read Next

लोकसभा में राहुल गांधी के चीन को लेकर की गई टिप्पणी पर भड़के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कहा- राहुल ने झूठे आरोप लगाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular