Top News : सुरतीस समेत यात्री अलर्ट! 15 अगस्त से रक्षाबंधन के बीच रद्द रहेंगी ऐसी ट्रेनों के रूट, देखें लिस्ट, Breaking News 1

Top News : अगस्त के इस सप्ताह में रक्षाबंधन और 15 अगस्त की छुट्टियां आ रही हैं। ऐसे में घर से दूर रहने वाले कई लोग अपने घर वापस जाने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन भारतीय रेलवे ने इस बीच कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

Top News : हमारे देश में हर दिन 2.5 करोड़ यात्री भारतीय रेलवे से यात्रा करते हैं। जिसके लिए भारतीय रेलवे हर दिन हजारों ट्रेनें चलाती है। लेकिन पिछले कुछ समय से भारतीय रेलवे को विभिन्न कारणों से कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ रही हैं। और इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा. इसी दिशा में रक्षाबंधन से पहले बड़ी खबर सामने आई है.

Top News

अगस्त के इस सप्ताह में रक्षाबंधन और 15 अगस्त की छुट्टियां आ रही हैं। ऐसे में घर से दूर रहने वाले कई लोग अपने घर वापस जाने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन भारतीय रेलवे ने इस बीच कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

Top News : 70 ट्रेनें रद्द रहेंगी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी राजनांदगांव-कलाम तीसरी रेल लाइन पर अनुसा नागपुर मंडल के कल्लम स्टेशन पर इंटरलॉकिंग और प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। जिसके चलते रेलवे ने करीब 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. त्योहारी सीजन में रेलवे द्वारा एक साथ इतनी सारी ट्रेनें रद्द करने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Top News : ये ट्रेनें हुई रद्द-देखें पूरी लिस्ट

डोंगरगढ़ से 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक रद्द।
11 से 19 अगस्त तक गोंदिया से प्रस्थान करने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रद्द कर दी गई है.
08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल गोंदिया से 11 से 19 अगस्त तक रद्द।
08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक
08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमो स्पेशल 11 से 20 अगस्त तक
08751 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमो स्पेशल, 11 से 20 अगस्त


08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमो स्पेशल 11 से 20 अगस्त तक
08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमो स्पेशल, 11 से 20 अगस्त तक
08281 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोड़ी मेमो स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक
तिरोड़ी से 08284 तिरोड़ी-तुमसर मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक रद्द


08282 तिरोड़ी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल तिरोड़ी से 11 से 20 अगस्त तक रद्द।
08283 तुमसर-तिरोड़ी मेमू स्पेशल, 11 से 20 अगस्त तक रद्द।
08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक
08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल, 11 से 19 अगस्त तक
08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमो स्पेशल, 11 से 18 अगस्त तक


08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त
11 से 19 अगस्त तक कोरबा से प्रस्थान करने वाली 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है.
12856 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 से 20 अगस्त तक
12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर से 11 से 19 अगस्त तक रद्द।


18240 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 से 19 अगस्त तक रद्द
टाटा से 18109 टाटा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस 11 से 18 अगस्त तक रद्द.
11 से 20 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से प्रस्थान करने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटा एक्सप्रेस।


11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस 14 से 19 अगस्त तक
11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 15 से 20 अगस्त तक
12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 11 अगस्त को हावड़ा से रवाना हुई.
13 और 14 अगस्त को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है.


11 और 12 अगस्त को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है.
मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 13 और 14 अगस्त तक रद्द रहेगी.
18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 15 अगस्त तक
11 एवं 17 अगस्त को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है.


18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 11 से 17 अगस्त तक
एलटीटी से प्रस्थान करने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 13 से 19 अगस्त तक रद्द
11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 20825 बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द
11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19 अगस्त को नागपुर से प्रस्थान करने वाली 20826 नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द


12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 12, 13, 14, 15 और 17 अगस्त को निज़ामुद्दीन से रद्द
14, 15, 16, 17 एवं 19 अगस्त को रायगढ़ से प्रस्थान करने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है.


13, 15, 16 एवं 18 अगस्त को रीवा से प्रस्थान करने वाली 11756 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द।
11755 नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी से 14, 16, 17 एवं 19 अगस्त तक रद्द
12, 14, 17 एवं 19 अगस्त को रीवा से प्रस्थान करने वाली 11754 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है.
1, 13, 15, 18 एवं 20 अगस्त को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी से प्रस्थान करने वाली 11753 नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द।
12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 14 अगस्त तक रद्द.


15 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द।
11 अगस्त को पुणे से प्रस्थान करने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द।
12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस 15 अगस्त को रद्द.
12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 17 अगस्त को रद्द.


12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस 16 अगस्त को रद्द.
12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस 18 अगस्त को रद्द.
12442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद्द.
12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी

Link 1

Link 2

Read Previous

Top News : कहीं आप इस श्रेणी में तो नहीं आते? सावधान रहें, नहीं तो आपको पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त नहीं मिलेगी, Breaking News 1

Read Next

Top News : 15 की मौत, स्कूलों की छुट्टी, ट्रेनों का मार्ग बदला, मूसलाधार बारिश के कारण राजस्थान में अब भी ऑरेंज अलर्ट जारी, Breaking News 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular