Top News : न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने मंच पर जाकर आदित्य गढ़वी से कहा, ‘व्हाई बेट्मजी’, लगे मोदी-मोदी के नारे,Breaking News 1
Top News : मोदी और अमेरिका के कार्यक्रम में आदित्य गढ़वी के गाने ‘गोटी लो…गोटी लो…’ पर लोग झूम उठे
Top News : कार्यक्रम में गुजरात समेत कई कलाकारों ने प्रस्तुति दी प्रधानमंत्री मोदी अपने अमेरिकी दौरे के तहत लॉन्ग आइलैंड पहुंचे. जहां मोदी और अमेरिका नाम से कार्यक्रम हुआ.. जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग जुटे. इस कार्यक्रम के तहत एक सांस्कृतिक प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया.. जिसमें गुजराती गायक आदित्य गढ़वी, ऐश्वर्या मजमुदार और गुजरात और भारत के अन्य कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं..
Table of Contents
मोदी और अमेरिका के कार्यक्रम में आदित्य गढ़वी के गाने ‘गोटी लो…गोटी लो…’ पर लोग झूम उठे. कार्यक्रम में गुजरात समेत कई कलाकारों ने प्रस्तुति दी. इसके अलावा चंद्रिका टंडन के नेतृत्व में विदेशी संगीतकारों के एक समूह ने वंदे मातरम गीत गाया. कलाकारों ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न पारंपरिक भारतीय नृत्य शैलियों का भी प्रदर्शन किया
प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले मंच पर पहुंचकर सभी भारतीय मूल के लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, फिर आदित्य गढ़वी को गले लगाया और प्यार से उनकी पीठ थपथपाई और कहा क्यों बेट्मजी..आदित्य गढ़वी ने भी प्रधानमंत्री को प्यार से गले लगाया.
इस कार्यक्रम में कुल 500 से अधिक कलाकारों ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में मौजूद भारतीय मूल के लोगों के हाथों में वेलकम मोदी लिखे पोस्टर दिखे. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.