चार साल की छात्रा से शिक्षक ने स्कूल में की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

कानपुर के शास्त्री चौक बर्रा आठ स्थित एक नामी स्कूल के म्यूज़िक टीचर ने एलकेजी में पढ़ने वाली चार साल की बच्ची के साथ स्कूल के वॉशरूम में गंदी हरकत की. दरअसल बच्ची को नहलाते समय मां को उसके निजी अंग में सूजन दिखी. इसके बाद बच्ची से पूछा गया तब उसने डरते-डरते पूरी घटना बताई. फिर परिजनों के साथ स्कूल पहुंचते ही बच्ची ने आरोपी शिक्षक की ओर इशारा किया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नौबस्ता निवासी इवेंट मैनेजर की चार साल की बेटी बर्रा आठ स्थित स्कूल में एलकेजी की छात्रा है। छात्रा की मां ने बताया कि 26 जनवरी को वह बेटी को नहला रही थीं। निजी अंग में सूजन दिखने पर पूछा तो बेटी ने कुछ नहीं बताया। सिर्फ दर्द होने की बात कही। हालांकि जब बच्ची से फिर पूछा तो उसने रोते हुए कहा कि हम कुछ नहीं बताएंगे वरना वो मार डालेंगे।

मां के मुताबिक बच्ची ने बताया कि आरोपी ने उससे कहा कि अगर उसने घर में किसी को बताया तो उसे घर वाले भी बहुत मारेंगे। मासूम की मां ने पति को जानकारी दी। आनन-फानन पिता घर पहुंचे तो बेटी गले लगकर रोने लगी, फिर उसने आपबीती बताई. वह शिक्षक का नाम नहीं बता सकी तो पिता उसके साथ स्कूल पहुंचे और उसे सिर्फ इशारे से दिखाने के लिए कहा। बेटी ने गोविंदनगर निवासी म्यूज़िक टीचर अनुपम पांडेय की ओर इशारा किया।

इसके बाद वह आरोपी शिक्षक को पकड़कर गुजैनी थाने ले गए और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सबूत जुटाकर जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

Read Previous

स्वीडन में कई बार कुरान जलाने वाले इराकी शख्स सलवान मोमिका की मौत, गोलियों से भूना

Read Next

रेप के आरोपों में घिरे सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर गिरफ्तार. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस ने घर से उठाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular