महाकुंभ में पीएम मोदी की डुबकी पर सपा प्रवक्ता का विवादित बयान, कहा- भगवान विष्णु का अपने को अवतार बताने वाले को कुंभ स्नान की क्या जरूरत?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संगम में डुबकी पर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने विवादित टिप्पणी कर दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, गौर से देखिये रेनकोट स्नान कैमरे पर जारी है. गंगा जी के ठंडे पानी से इतना डर, आज विशेष दिन है. आज मिल्कीपुर अयोध्या और दिल्ली में वोटिंग हो रही है इसलिए आज का दिन गंगा स्नान के लिए चुना गया है. भगवान विष्णु का अपने को अवतार बताने वाले को कुंभ स्नान की क्या जरूरत?”

वहीं महाकुंभ पहुंचकर संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मेरे मन को असीम शांति और संतोष मिला. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संगम में स्नान करते समय प्रधानमंत्री को पूरी बांह का केसरिया रंग के कुर्ते और नीले रंग का पायजामा पहने देखा गया. उन्होंने रुद्राक्ष की माला से जाप भी किया. उनके गले में भी रुद्राक्ष की एक माला थी. उन्होंने दूध से गंगा का अभिषेक किया और माला फूल चढ़ाकर आरती की. इसके बाद पुरोहितों ने प्रधानमंत्री के माथे पर चंदन का तिलक लगाया और उन्हें गंगा जल का आचमन कराया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने संगम स्थल पर तीनों नदियों की आरती की.

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला. मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है. उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे

इससे पहले 13 दिसंबर, 2024 को अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने 5,500 करोड़ रुपये मूल्य की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण किया था जिससे महाकुंभ के दौरान आम श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी सुविधा मिली. बता दें कि 13 जनवरी, 2025 से शुरू हुए महाकुंभ में मंगलवार तक 38.29 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं.

Read Previous

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जारी मतदान के बीच सीलमपुर, कस्तूरबा नगर, ग्रेटर कैलाश के बाद विश्वास नगर में भी हुआ हंगामा

Read Next

उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में भी कॉमन सिविल कोड को लागू करने की तैयारी, रिटायर जस्टिस  रंजना देसाई की अध्यक्षता में समिति का हुआ गठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular