‘यमुना में ज़हर’ वाले बयान पर बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल, सोनीपत कोर्ट ने दिया 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नज़र आ रही हैं। ‘यमुना में जहर’ वाले AAP सुप्रीमो के बयान पर हरियाणा की सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। हरियाणा सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केजरीवाल के खिलाफ सोनीपत की अदालत में केस दायर कराया है। इसके बाद सोनीपत कोर्ट ने केजरीवाल को समन भेजा है और 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। हरियाणा सरकार की दलील है कि केजरीवाल के बयान से दहशत फैल सकती थी ऐसे में चुनाव आयोग को केजरीवाल की कैंपेनिंग पर बैन लगाना चाहिए।

वहीं इससे पहले चुनाव आयोग ने बीजेपी व कांग्रेस की शिकायत के बाद केजरीवाल को अपने बयान पर जवाब दाखिल करने को कहा था जिस पर AAP नेता ने 14 पेज का जवाब दाखिल किया है। केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा कि उन्होंने तथ्यों के आधार पर बयान दिया है और कोई भी कानून नहीं तोड़ा है। वहीं, दूसरी तरफ राहुल गांधी का कहना है कि झूठ बोलना केजरीवाल की फितरत है। कांग्रेस नेता ने कहा कि 10 साल में केजरीवाल की सरकार ने यमुना को साफ नहीं किया। उन्होंने केजरीवाल को चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो यमुना में डुबकी लगाने का वादा पूरा करके दिखाएं।

यमुना में जहर मिलाने के केजरीवाल के आरोपों का जवाब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने काफी दिलचस्प तरीके से दिया। मुख्यमंत्री सैनी ने बुधवार को दिल्ली-हरियाणा सीमा पर दहिसरा गांव के पास यमुना नदी के ‘पॉइंट नंबर-4’ का दौरा किया और पूजा-अर्चना कर यमुना के जल का आचमन किया। इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि जहर इस पवित्र नदी में नहीं बल्कि विपक्ष के दिमाग में भरा है। उन्होंने कहा कि‘अरविंद केजरीवाल झूठ की राजनीति कर रहे हैं। यमुना के पानी में ‘जहर मिलाने’ वाला उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा बयान देने के लिए अरविंद केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए।’

वहीं नायब सिंह सैनी की आचमन करने की तस्वीरें सामने आई तो केजरीवाल ने ट्वीट कर इसे ढोंग बताया। केजरीवाल ने कहा कि सच तो ये है कि उन्होंने यमुना का पानी पिया ही नहीं उसे मुंह में रखा और वापस यमुना में थूक दिया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लिखा कि हरियाणा सरकार उनके खिलाफ केस करना चाहती है तो करे लेकिन जिस जहरीले पानी को नायब सैनी खुद नहीं पी सकते उसे वह दिल्ली के लोगों को किसी भी कीमत पर पीने नहीं देंगे।

इसपर बीजेपी ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो पोस्ट कर पलटवार किया. बीजेपी ने लिखा झूठ और फरेब का चश्मा उतारो और दोबारा वीडियो देखो केजरीवाल और अगर हिम्मत है तो दिल्ली की तरफ का यमुना का पानी पीकर दिखाओ. राजनीतिक जगत के अब तक के सबसे नीच बयानों का कीर्तिमान कपटी केजरीवाल स्थापित कर रहा है। पोस्ट में आगे लिखा गया है कि केजरीवाल जी आप तो खुद हरियाणा के कपूत हो…हरियाणा के लोग तो पशु-पक्षियों तक को पानी पिलाकर पुण्य के भागी बनते हैं।

बीजेपी ने आगे लिखा कि दिल्ली में हरियाणा के लाखों परिवार जाकर बसे हुए हैं,अब आपके जैसा कोई विक्षिप्त व्यक्ति ही इस तरह की नीच बयानबाजी कर सकता है. हम तो यमुना को माता भी मानते हैं,उनका जल भी पीते हैं।पर आपके जैसे लोग जो हर सच पर थूकने के आदी हैं,उनको सिर्फ वही दिखाई देता है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने सही लिखा है कि “जिसकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देख ही तिन तैसी।”

Read Previous

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद किए गए 5 बड़े बदलाव, VVIP पास रद्द व गाड़ियों की एंट्री पर भी लगी रोक

Read Next

BJP ने जीता चंडीगढ़ मेयर का चुनाव, हरप्रीत कौर बबला बनीं मेयर; AAP-कांग्रेस के 3 पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular