स्वीडन में कई बार कुरान जलाने वाले इराकी शख्स सलवान मोमिका की मौत, गोलियों से भूना

स्वीडन में कई बार कुरान जलाने वाले इराकी शख्स सलवान मोमिका की मौत हो गई है. स्टॉकहोम की एक कोर्ट के जरिए गुरुवार को यह बात सामने आई. कोर्ट को गुरुवार के दिन कुरान जलाने के ही एक मामले में सलवान पर फैसला सुनाना था.

गौरतलब है कि 38 साल के सलवान मोमिका ने स्वीडन में इस्लाम की पवित्र पुस्तक को जलाने और अपवित्र करने की कई घटनाओं को अंजाम दिया था. उनके द्वारा कुरान जलाने के वीडियो सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर में देखे गए. उनकी इस हरकत पर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं भी आती रही. कई मुस्लिम देशों में उनकी आलोचना हुई और उनके लिए लोगों में गुस्सा देखा गया. कई जगह पर दंगे और अशांति भी फैली. इस मामले में स्वीडन में उनके खिलाफ जांच भी चल रही थी.

एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, स्टॉकहोम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने बताया कि गुरुवार को एक मुकदमे में फैसला सुनाया जाना था, लेकिन एक अभियुक्त की मौत हो गई. इस वजह से फैसले को आगे बढ़ाया जाता है. बाद में एक स्वीडिश समाचार एजेंसी ने बताया कि जिस अभियुक्त की मौत की बात कोर्ट ने कही है वह मोमिका है. एजेंसी ने अदालत के दस्तावेजों और मामले के न्यायाधीश गोरान लुंडाहल से पुष्टि के आधार पर मृतक का नाम मोमिका बताया.

स्टॉकहोम पुलिस से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्टॉकहोम के पास सोडरटालजे में बुधवार रात को गोलीबारी की सूचना मिली थी. इसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल था, जिसकी बाद में मौत हो गई. पुलिस ने हत्या की जांच शुरू भी कर दी है. स्वीडिश मीडिया की मानें तो मोमिका को घर में घुसकर गोली मारी गई. जब उन्हें गोली मारी गई तो वह टिकटॉक पर लाइव थे.

Read Previous

आप नेताओं ने यमुना के पानी के मुद्दे पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस; शाह, राहुल और सैनी को दे डाली ये चुनौती!

Read Next

चार साल की छात्रा से शिक्षक ने स्कूल में की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular