सैफ अली खान ने हमले के बाद जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह के साथ की मुलाकात, शुक्रिया करते हुए गले भी लगाया

एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त डर का माहौल बना हुआ है। 16 जनवरी को हुए हमले के बाद सैफ आनन फानन में बेटे तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें एक ऑटो ड्राइवर ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. वहीं सैफ ने कल डिस्चार्ज होने से पहले उस ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की.

सैफ ने जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह के साथ मुलाकात की है. अभिनेता ने भजन सिंह को शुक्रिया करते हुए उन्हें गले भी लगाया.  सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है. भजन सिंह राणा ने मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा कि रात के वक्त सवारी के लिए हम सड़कों पर घूमते रहते हैं। मैं लिंकन रोड से होते जा रहा था, इसी दौरान जैसे ही सतगुरु शरण बिल्डिंग के पास पहुंचा तो बिल्डिंग से एक महिला दौड़ते हुए आई और जोर-जोर से रिक्शा-रिक्शा आवाज लगाने लगी.  महिला ने मेरी ऑटो रिक्शा देखी और कहा कि जल्दी से रिक्शा लगाओ, एक व्यक्ति जख्मी है उसे अस्पताल ले जाना है।’

बातचीत में आगे भजन सिंह ने बताया कि जख्मी व्यक्ति को देखकर वो भी काफी घबरा गए थे। उन्होंने कहा, ‘जब यह चारों लोग मेरे ऑटो में बैठे थे तो आपस में विचार कर रहे थे कौन से अस्पताल लेकर जाया जाए। पहले होली फैमिली अस्पताल की बात हो रही थी। लेकिन, पास में लीलावती अस्पताल था। इसलिए तय हुआ कि लीलावती अस्पताल लेकर जाना है। मैं शॉर्टकट रास्ते से उन्हें 6 मिनट में लीलावती अस्पताल ले गया। मुझे नहीं पता था कि जख्मी व्यक्ति सैफ अली खान है।

वहीं हमले के बाद अभिनेता की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सैफ की सिक्योरिटी का जिम्मा अब एस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन और एस स्क्वाड सिक्योरिटी एलएलपी को दे दिया गया है जो रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी है। रोनित की ये एजेंसी अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे कई स्टार्स की सिक्योरिटी भी संभाल चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर के अपार्टमेंट की बालकनी में स्टील की ग्रिल जाली लगाई जाने वाली है। 

Read Previous

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन से अलग होने की घोषणा पर WHO ने जताया खेद

Read Next

महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे लोग,  दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर 8 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular