लोकसभा में राहुल गांधी के चीन को लेकर की गई टिप्पणी पर भड़के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कहा- राहुल ने झूठे आरोप लगाए

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के चीन को लेकर किए गए दावे पर सियासी बवाल मच गया है. मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वो झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने 03 फरवरी 2025 को संसद में अपने भाषण में भारत-चीन सीमा पर स्थिति पर सेना प्रमुख के बयान के बारे में झूठे आरोप लगाए.

रक्षा मंत्री के मुताबिक सेना प्रमुख की टिप्पणी में केवल दोनों पक्षों द्वारा पारंपरिक गश्त में व्यवधान का उल्लेख था. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में हुई सैन्य वापसी के हिस्से के रूप में इन प्रथाओं को उनके पारंपरिक स्वरूप में बहाल किया गया है. सरकार ने संसद में ये विवरण साझा किए हैं.

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी द्वारा सेना प्रमुख के लिए कहे गए शब्द कभी भी उनके द्वारा नहीं बोले गए थे. यह बहुत खेद की बात है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय हित के मामलों पर गैरजिम्मेदार राजनीति में लिप्त हैं. अगर कोई भारतीय क्षेत्र है जिस पर चीन ने कब्जा किया है तो वह 1962 के युद्ध के परिणामस्वरूप अक्साई चीन में 38,000 वर्ग किमी और 1963 में पाकिस्तान द्वारा चीन को अवैध रूप से सौंपे गए 5,180 वर्ग किमी क्षेत्र हैं. राहुल गांधी हमारे इतिहास के इस चरण के बारे में आत्मनिरीक्षण करने पर विचार कर सकते हैं.”

दरअसल संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लगाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि मैन्युफैक्चरिंग का काम चीनी कंपनियों को दे दिया गया है. उन्होंने मोबाइल फोन हाथ में हिलाते हुए कहा कि ये मेड इंडिया नहीं बल्कि असेंबल्ड इन इंडिया है. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि संघर्ष की स्थिति में देश चीन में निर्मित घटकों पर निर्भर रहेगा. चीन भारत के अंदर बैठा है क्योंकि मेक इन इंडिया फेल हो गया. प्रधानमंत्री ने इस बात का खंडन किया है और सेना ने प्रधानमंत्री का खंडन किया है कि चीन हमारे इलाके के 4000 वर्ग किमी. पर बैठा है. इस पर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने तुरंत आपत्ति जताई थी और कहा था कि ये गंभीर मामला है, ऐसे मनचाही बात नहीं बोल सकते.

Read Previous

बसंत पंचमी पर 2.5 करोड़ लोगों ने किया अमृत स्नान, अब तक 35 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई गंगा और संगम में डुबकी

Read Next

खरगे और अखिलेश के बयानों पर योगी का पलटवार, बोले- दोनों ने सनातन के खिलाफ ले रखी सुपारी और महाकुंभ पर फैला रहे झूठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular