राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी लगाएंगे महाकुंभ में डुबकी, संतों का लेंगे आशीर्वाद

महाकुंभ को शुरू हुए पांच दिन हो गए हैं. इस दौरान करीब 7 करोड़ से अधिक लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका भी महाकुंभ आएंगे. कांग्रेस के दोनों नेता स्नान के बाद शंकराचार्य और संतों का आशीर्वाद लेंगे. महाकुंभ में कुल 6 स्नान हैं, जिसमें से तीन अमृत स्नान है. पहला अमृत स्नान हो चुका है, जिसमें साढ़े तीन करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई. 

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी फरवरी के पहले हफ्ते में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल हो सकते हैं. इस दौरान वे संगम में डुबकी लगाएंगे और साधु-संतों का आशीर्वाद लेंगे. यह दौरा समाजवादी पार्टी द्वारा महाकुंभ पर उठाए गए सवालों के बाद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

कांग्रेस की तरफ से राहुल और प्रियंका गांधी द्वारा महाकुंभ में संगम की त्रिवेणी में डुबकी लगाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. हालांकि, उनके प्रयागराज दौरे की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस के दोनों नेता महाकुंभ पहुंच सकते हैं. यानी फ़रवरी के पहले हफ्ते में राहुल और प्रियंका महाकुंभ पहुंचकर न केवल आस्था की डुबकी लगाएंगे बल्कि साधु-संतों का आशीर्वाद भी लेंगे.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का दौरा इसलिए भी अहम है, क्योंकि समाजवादी पार्टी की तरफ से महाकुंभ को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जहां सोशल मीडिया पर पोस्ट कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं उन्होंने महाकुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के आंकड़ों को ही फर्जी बता दिया.  ऐसे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महाकुंभ का ये दौरा बेहद अहम है.

दरअसल अखिलेश यादव ने अभी महाकुंभ जाने का प्लान नहीं बनाया है. हरिद्वार में दिवंगत चाचा राजपाल यादव की अस्थियां विसर्जित करने पहुंचे अखिलेश यादव से जब उनके महाकुंभ जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि हरिद्वार से लेकर गंगा सागर तक गंगा एक ही है. मैंने हरिद्वार में गंगा स्नान किया है. जब मां गंगा बुलाएंगी तो जाएंगे. अब ऐसे में जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ जाने की तयारी है तो देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश यादव का प्लान क्या होगा.

Read Previous

Pin-up Casino É Uma Popular Plataforma De Casino Online Fundada Em 2016

Read Next

बांद्रा स्थित घर में घुसकर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया, जांच जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular