बजट सत्र में सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- युवाओं के रोजगार के मसले पर यूपीए हो या मौजूदा मोदी सरकार कोई गंभीर नहीं

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. राहुल ने कहा कि युवाओं के रोजगार के मसले पर सरकारें गंभीर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस मसले पर पूर्व की यूपीए सरकार हो या फिर मौजूदा पीएम मोदी की सरकार दोनों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया.

राहुल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया योजना अच्छी थी लेकिन, सच्चाई यह है कि यह योजना पूरी तरह विफल साबित हुई है. रोजगार के मसले पर इस सरकार की योजना साफ नहीं है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में कुछ भी नया नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश में मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट आई है. उन्होंने मोबाइल का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि भारत में मोबाइल फोन बन नहीं रहे हैं. यहां ये असेंबल हो रहे हैं. मोबाइल का हर एक पार्ट चीन से आता है और अपने यहां उसे केवल असेंबल किया जाता है. उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है. लेकिन हम उस पर फोकस नहीं कर रहे हैं.

राहुल ने इसके बाद कंप्यूटर का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि जब देश में कंप्यूटर लाया गया तो कई लोगों ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने भी इसका विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि देश को कंप्यूटर की जरूरत नहीं है. कंप्यूटर क्रांति कांग्रेस की देन है. राहुल गांधी ने कहा कि आज का समय एआई डाटा का है. लेकिन हम इस दिशा में नहीं बढ़ रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि डाटा की आज अहमियत है. लेकिन हमारे पास अपना डेटा नहीं है. हमारा डेटा अमेरिकी कंपनियों के पास है. अगर भारत एआई की ओर बढ़ने की बात करता है तो उसके पास डेटा कहा हैं. उन्होंने कहा कि चीन हमसे काफी आगे हैं. बीते करीब 10 सालों से इलेक्ट्रिक वेहिकल और डेटा सेक्टर में चीन काफी काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश को एक प्रोडक्शन सिस्टम बनाने की जरूरत है.

Read Previous

अमेरिका अवैध रूप से प्रवेश करने वाले भारतीयों को लेकर रवाना हुई पहली डिपोर्टेशन फ्लाइट, इसमें सवार हैं 205 भारतीय

Read Next

अखिलेश यादव ने लोकसभा में महाकुंभ हादसे का उठाया मुद्दा, कहा- डबल इंजन की सरकार ने पीड़ितों के आंकड़े छिपाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular