महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे लोग,  दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर 8 की मौत

महाराष्ट्र के जलगांव में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया. दरअसल लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई. जिससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्री डर की वजह से चलती ट्रेन से ही कूदने लगे. इसी दौरान पास की पटरी से ही बेंगलुरु एक्सप्रेस आ रही थी। ट्रेन से कूदे लोगों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंद दिया.  बताया जा रहा है कि करीब 30 से 40 लोग अफवाह के बाद ट्रेन से नीचे कूद गए.

यह हादसा जलगांव की पाचोरा तहसील के परधाडे गाव के पास हुआ। जिलाधिकारी ने 7 से 8 लोगों के हताहत होने की जानकारी दी है। बता दें कि पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई सीएसटी की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ. फिलहाल ट्रेन पाचोरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी कराई गई है। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि ट्रेन की B4 बोगी में स्पार्किंग होने लगी, जिसके बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई।

वरिष्ठ रेल अधिकारी के मुताबिक ‘पुष्पक एक्सप्रेस के एक डिब्बे के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ के कारण चिंगारी उठी, जिससे कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने जंजीर खींची और उनमें से कुछ पटरी से नीचे कूद गये। उसी समय बगल के ट्रैक से दूसरी ट्रेन गुजर रही थी.

यह घटना शाम करीब 5 बजे की है. ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री घबराए हुए थे और अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई. यह ट्रेन लखनऊ से मुंबई जा रही थी. ठीक उसी वक्त मनमाड से भुसावल जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी जिसने लोगों को कुचल दिया

Read Previous

सैफ अली खान ने हमले के बाद जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह के साथ की मुलाकात, शुक्रिया करते हुए गले भी लगाया

Read Next

जलगांव ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 11, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताते हुए 5 लाख रुपये मुआवज़े का किया ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular