Paris olympic 2024: पेरिस ओलंपिक का आज 11वां दिन, दिखेगा नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट का एक्शन अवतार, जानें शेड्यूल, Breaking News 1

Paris olympic 2024: आज यानी 6 अगस्त को ओलंपिक में भारत का 11वां दिन होगा. आज एक्शन में नजर आएंगे नीरज चोपड़ा. इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल खेलेगी

Paris olympic 2024: जैसे ही भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में 10वें दिन कुछ निराशा का सामना करना पड़ा, कुछ एथलीटों ने पदक की ओर कदम बढ़ाया। भारत के खाते में अब तक 3 मेडल आ चुके हैं. अब आज यानी ओलंपिक के 11वें दिन भारत के कई सितारे मैदान पर नजर आएंगे.

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एक्शन में नजर आएंगे। इसके अलावा स्टार महिला अग्रणी विनेशा फोगाट भी आज एक्शन में नजर आएंगी. इसके अलावा गोल्ड मेडेन की ओर बढ़ रही हॉकी टीम आज सेमीफाइनल खेलेगी.

Paris olympic 2024: कितने बजे देख सकते हैं लाइव?

एथलेटिक्स में पहले भाला फेंक खिलाड़ी किशोर एक्शन में नजर आएंगे. जो दोपहर 1.50 बजे से देखा जा सकेगा. फिर 3.20 बजे से दिखेगा नीरज चोपड़ा का एक्शन. भारतीय फैंस लंबे समय से नीरज चोपड़ा का इंतजार कर रहे थे. नीरज भाला फेंक के ग्रुप-बी में मौजूद हैं. जबकि किशोर ग्रुप-ए का हिस्सा है।

विनेश फोगाट

इस बीच रेसलिंग में विनेश फोगाट का एक्शन देखने को मिलेगा. जो दोपहर 2.44 बजे से महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग में राउंड-16 के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। राउंड-16 में फोगाट का मुकाबला जापान की युई सुसाकी से होगा।

Paris olympic 2024

फिर रात 10.30 बजे से भारतीय हॉकी टीम का एक्शन देखने को मिलेगा. अब तक शानदार फॉर्म में चल रही द होली टीम सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जर्मनी से होगा.

Paris olympic 2024: पेरिस ओलंपिक के लिए भारत का कार्यक्रम 6 अगस्त को

व्यायाम

पुरुष भाला फेंक ग्रुप ए- किशोर जेना- दोपहर 1.50 बजे।
महिलाओं की 400 मीटर रेपेचेज हीट 1- किरण पहल- 2.50 बजे।
पुरुष भाला फेंक ग्रुप बी-नीरज चोपड़ा- दोपहर 3.20 बजे।

टेबल टेनिस

पुरुष टीम इवेंट राउंड ऑफ़ 16- भारत बनाम चीन- दोपहर 1.30 बजे।
कुश्ती

महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 – विनेश फोगाट बनाम युई सुसाकी – दोपहर 2.44 बजे
महिलाओं के 50 किग्रा क्वार्टरफ़ाइनल- (योग्यता के आधार पर)
महिला 50 किग्रा सेमीफाइनल- (योग्यता के आधार पर) रात 9.45 बजे।

हॉकी

पुरुष सेमीफ़ाइनल – भारत बनाम जर्मनी – रात 10.30 बजे।

Link 1

Link 2

Read Previous

Floods in Himachal: मनाली-लेह हाईवे समेत 87 सड़कें बंद, 3 दिन से अब भी ‘भारी’

Read Next

Top News: शेख हसीना ने अभी तक नहीं छोड़ा भारत, बांग्लादेश की पूर्व पीएम के विमान पर आया बड़ा अपडेट,Breaking News 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular