पौष पूर्णिमा के साथ 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 की हुई शुरुआत, प्रयागराज में भारी संख्या में जुटे श्रद्धालु

13 जनवरी पौष पूर्णिमा के साथ 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. वहीं इस मौके पर पीएम मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- ‘भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह एक बहुत ही खास दिन है! महाकुंभ 2025 प्रयागराज में शुरू हो रहा है, जो आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लाएगा.

एक्स पर सीएम योगी ने लिखा कि विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। मां गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं.

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन तीन पवित्र नदियों के संगम पर हो रहा है. इस धार्मिक आयोजन में देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं और पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कर रहे हैं. बता दें कि महाकुंभ में प्रमुख तिथियों पर स्नान और अमृत स्नान का विशेष महत्व होता है. महाकुंभ के पहले स्नान पर्व के अवसर पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगमस्थल पर आज सुबह से ही श्रद्धा का सैलाब उमड़ा है. आधी रात से ही श्रद्धालुओं का विशाल समूह संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए जुटने लगा. ह हर-हर गंगे और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा. हर-हर गंगे और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा. र-हर गंगे और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा.

इस बार युवाओं में सनातन संस्कृति और अध्यात्म के प्रति गहरी रुचि देखने को मिली. संगम स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना और दान-पुण्य में भाग लिया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने परंपरा और धर्म की भावना को सशक्त बनाया.

Read Previous

Picture Your Exness Supported Countries On Top. Read This And Make It So

Read Next

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांदरबल में सोनमर्ग स्थित 6.5 किलोमीटर लंबे जेड मोड़ सुरंग का किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular