Madhyapradesh News: ग्वालियर में एक सफेद बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया, एक पीले बच्चे को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी, Breaking News 1

Madhyapradesh News: ग्वालियर चिड़ियाघर से एक बार फिर अच्छी खबर, बाघिन मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया, 3 में से 2 शावक ‘मीरा’ की तरह सफेद हैं जबकि 1 शावक का रंग पीला है।

Madhyapradesh News: मध्य प्रदेश में इन दिनों हमारे राष्ट्रीय पशु बाघ की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी बीच अब एक बार फिर ग्वालियर चिड़ियाघर से अच्छी खबर आई है. बाघिन मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया है. तीनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं। साथ ही तीनों बाघ के बच्चे अपनी मां बाघिन मीरा के साथ हैं।

दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित गांधी प्राणी उद्यान में सोमवार की शुरुआत खुशियों के साथ हुई. चिड़ियाघर में तीन नए मेहमान आए हैं। जिसे सफेद बाघिन मीरा ने जन्म दिया था। जन्म के बाद तीनों शावक स्वस्थ और सुरक्षित बताए जा रहे हैं। चिड़ियाघर प्रबंधन इन तीनों की देखभाल कर रहा है.

Madhyapradesh News

Madhyapradesh News: दो शावक सफेद और एक पीला है

नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बताया, रविवार-सोमवार की रात जन्मे तीन शावकों में से दो ‘मीरा’ की तरह सफेद हैं जबकि एक शावक का रंग पीला है। नए शावक के जन्म के साथ ही ग्वालियर चिड़ियाघर में शावकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. अप्रैल महीने में भी सफेद बाघिन मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया था जिनमें से दो सफेद और एक पीला था. इससे 39 दिन पहले चिड़ियाघर की बाघिन दुर्गा ने तीन शावकों को जन्म दिया था. इस प्रकार चिड़ियाघर में बाघों की संख्या अब 12 हो गई है जिनमें से 5 सफेद हैं।

Madhyapradesh News: पर्यटक अब दुर्गा के तीन शावकों को देख सकेंगे

आपको बता दें कि सोमवार को ‘दुर्गा’ के तीनों शावकों को चिड़ियाघर के पिंजरे से बाहर निकाला गया था. अब यहां आने वाले पर्यटक इन तीनों शावकों को भी देख सकेंगे. तीनों शावकों के नाम ‘दुर्गा’ के लिए भी सुझाव लिए गए हैं।

Link 1

Link 2

Read Previous

Top News: शेख हसीना ने अभी तक नहीं छोड़ा भारत, बांग्लादेश की पूर्व पीएम के विमान पर आया बड़ा अपडेट,Breaking News 1

Read Next

Top News : बांग्लादेश हिंसा का असर, भारत-ढाका रेल सेवा निलंबित, उड़ान भी प्रभावित, Breaking News 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular