अमेरिका के लॉस एंजिलिस स्थित हॉलीवुड हिल्स में लगी आग, 5 लोगों की मौत

अमेरिका प्रकृति की दोहरी मार से जूझ रहा है. एक तरफ जहां अमेरिका का दक्षिणी भाग बर्फिले तूफान की चपेट में है तो दूसरी तरफ उसकी हॉलीवुड सिटी आग की लपटों में धधक रही है. अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर के हॉलीवुड हिल्स क्षेत्र में भीषण आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया.

आग ने पहाड़ों पर हॉलीवुड के साइन बोर्ड वाला हिस्सा भी अपनी चपेट में ले लिया है. कई सुपरस्टार्स का घर जलकर खाक हो गया है. हॉलीवुड बाउल के पास और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में भी आग लगी है. आग के कारण कम से कम पांच लोगों की जान चली गई और दो हजार से ज्यादा इमारतें जलकर खंडहर में तब्दील हो गईं. बीते मंगलवार यानि 7 जनवरी को आवासीय क्षेत्र पैसिफिक पेलिसेड्स में सुबह 10:30 बजे आग लगी थी.

दरअसल दक्षिणी कैलिफोर्निया में सांता एना की शक्तिशाली हवाओं के कारण रेड फ्लैग चेतावनियों के दिन हॉलीवुड हिल्स की इमारतों को खतरा था. हालांकि, बहादुर फायरफाइटर्स ने आग को फिल्म सिटी में जाने से रोक दिया. अनुमान है कि आग लगभग 3 एकड़ क्षेत्र में फैली थी. लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है.

मंगलवार की सुबह जब मालिबू तट, सांता मोनिका पहाड़ा एंटरटेनमेंट एरिया और सैन गैब्रियल, सैन फर्नांडो और सांता क्लैरिटा घाटियों के लिए रेड फ्लैग चेतावनियां शुरू होने लगी. शक्तिशाली समुद्री हवाओं से आग बेकाबू होने लगी थी. फिलहाल अब आग पर काबू पा लिया गया है.

Read Previous

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, दिल्ली के जाट समाज को धोखा देने का लगाया आरोप

Read Next

चैंपियंस ट्रॉफी: मोहम्मद शमी समेत इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता कट! रोहित-विराट को मिलेगी जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular