नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर लालू यादव ने रेलवे प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार, कुंभ को कहा- फालतू चीज़

Spread the love

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दुख जताया है. उन्होंने घटना के लिए रेलवे के कुप्रबंध को जिम्मेदार बताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि घटना पर उन्हें बेहद दुख है, लेकिन इसकी जिम्मेदारी रेल मंत्री को लेनी चाहिए.

इसी बीच लालू प्रसाद यादव से कुंभ को लेकर पूछे गए सवाल पर ऐसा जवाब दे दिया है जिस पर सियासी बवाल मचना तय है. पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि कुंभ को लेकर यह घटना घटी है, तो उन्होंने कहा कि कुंभ का कोई मतलब है, कुंभ..कुंभ..कुंभ कोई मतलब नहीं है. सब फालतू चीज है.

कुंभ पर लालू यादव के बयान पर जेडीयू ने उन्हें सियासत नहीं करने की नसीहत दी है. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि सियासत के बजाय कैसे घायलों को और मृतकों के परिवार की मदद कर सकते हैं, इस पर बात करनी चाहिए न कि सियासत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड उन परिवारों के साथ खड़ा है जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि रेल मंत्रालय और भारत सरकार पीड़ितों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर है.

बता दें कि प्रयागराज त्रिवेणी में अब तक 50 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र कुंभ स्नान कर लिया है. अभी भी लाखों श्रद्धालु हर दिन कुंभ स्नान कर रहे हैं. देश के आम से लेकर विशेष व्यक्ति तक कुंभ स्नान के लिए जाने के लिए आतुर हैं. लेकिन, लालू परिवार के कुंभ स्नान के लिए नहीं जाने को लेकर विपक्ष लगातार सवाल पूछ रहा है. वहीं, अब लालू यादव के कुंभ स्नान को लेकर दिये गए बयान के बाद सियासी बखेड़ा खड़ा हो सकता है

Related Posts

औरंगजेब की कब्र पर राजनीति गर्माई: शिवसेना सांसद ने उठाई नष्ट करने की मांग

Spread the love

Spread the loveमहाराष्ट्र की राजनीति में औरंगजेब को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक अबु आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ करने…

होली पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान: ‘रंगों से परहेज है तो देश छोड़ दें’

Spread the love

Spread the loveउत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने होली के अवसर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *