नई दिल्ली भगदड़ की घटना पर लालू यादव के बयान पर JDU नेता का पलटवार, कहा- ‘ये राजनीति का वक्त नहीं’

Spread the love

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत दुखद खबर है. हमने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय से बेहतर चिकित्सा सुविधा की बात की है. राज्य सरकार द्वारा इस पूरे घटना क्रम पर नजर रखते हुए अधिकारियों को यह कहा गया है कि वे संपर्क में रहें और वहां जो भी सहायता पहुंचाई जा सकती है, वह पहुंचाई जाए.

वहीं घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान को लेकर जब जदयू नेता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये स्तब्धकारी घटना है, हम सब शोकाकुल हैं ये वक्त राजनीति का नहीं है. मृतकों के परिजनों और घायलों की हम जो भी सहायता कर सकते हैं वो उनतक जरूर पहुंचाई जाएगी. इस वक्त उन लोगों का सहयोग करना और उन्हें मदद पहुंचाना ज्यादा अहम है.

इसके राजीव रंजन प्रसाद से पूछा गया कि चूक कहां हो रही है भीड़ लगातार बढ़ रही है रेल मंत्रालय को इसपर सोचना चाहिए था. इसपर उन्होंने कहा कि घटना पर रेल मंत्री का भी बयान आया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदना जाहिर की है. पूरी घटना पर उनकी नजर है.

जदयू नेता से पूछा गया कि बिहार के रेलवे स्टेशनों पर भी महाकुंभ जाने के लिए भारी भीड़ दिखाई दे रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से क्या तैयारियां की गई हैं. इसपर उन्होंने कहा कि कई बार ऐतिहासिक कदम उठाए जाने के बाद भी दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन इनकी पुनरावृति नहीं हो, इसे सुनिश्चित किया जाना बेहद आवश्यक है.

Related Posts

औरंगजेब की कब्र पर राजनीति गर्माई: शिवसेना सांसद ने उठाई नष्ट करने की मांग

Spread the love

Spread the loveमहाराष्ट्र की राजनीति में औरंगजेब को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक अबु आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ करने…

होली पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान: ‘रंगों से परहेज है तो देश छोड़ दें’

Spread the love

Spread the loveउत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने होली के अवसर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *