इसरो ने की दो सैटेलाइट्स की सफलतापूर्वक डॉकिंग, SpaDeX की सफलता पर पीएम ने दी बधाई; ऐसा करने वाला चौथा देश बना भारत

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि ISRO ने अंतरिक्ष में दो सैटेलाइट्स की सफलतापूर्वक डॉकिंग कर दी है. यह SpaDeX यानि स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट मिशन के तहत किया गया. इस कामयाबी के साथ ही अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है. वहीं इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि इसरो में हमारे वैज्ञानिकों और पूरे अंतरिक्ष समुदाय को सैटेलाइट्स के डॉकिंग के सफल प्रदर्शन के लिए बधाई. उन्होंने कहा कि यह आने वाले वर्षों में भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

दरअसल इससे पहले तकनीकी कारणों से इस मिशन को 7 और 9 जनवरी को टाला गया था। 12 जनवरी को ISRO ने एक परीक्षण किया था, जिसमें उपग्रहों को 3 मीटर की दूरी तक लाया गया था और फिर आगे के विश्लेषण के लिए उन्हें सुरक्षित दूरी पर ले जाया गया था. जैसे दो गाड़ियों को आपस में जोड़ दिया जाता है डॉकिंग में वैसे ही अंतरिक्ष में दो उपग्रहों को जोड़ा गया है. यह बहुत ही मुश्किल काम है, क्योंकि अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण नहीं होता और उपग्रह बहुत तेज गति से घूम रहे होते हैं.

ISRO ने SpaDeX मिशन के तहत अंतरिक्ष में दो उपग्रहों को जोड़ने का चौथा प्रयास किया था, जो सफल रहा. वैज्ञानिकों ने डॉकिंग प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इसरो ने अपने बयान में कहा कि दो उपग्रहों को जोड़ने के बाद, उन्हें एक ही वस्तु के रूप में नियंत्रित करने में सफलता मिली है। आने वाले दिनों में उपग्रहों को अलग करने और बिजली ट्रांसफर की जांच की जाएगी.

Read Previous

Boks: Zakłady, Kursy, Abilità Sprawdź, Jak Obstawiać? Ske!

Read Next

एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular