चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार

Spread the love

पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा जिसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों के अलावा यूएई के दुबई में भी खेले जाएंगे। टीम इंडिया इस अहम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 15 फरवरी को दुबई रवाना हो चुकी है, जहां उसे अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलना है।

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सबसे बड़े मैच विनर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना मैदान पर खेलते हुए दिखेगी, जो टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका भी माना जा रहा है। हालांकि इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और साल 2015 में वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रहने वाले माइकल क्लार्क का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बुमराह के बाहर होने के बावजूद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना है।

माइकल क्लार्क ने बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्हें बुमराह की कमी खलेगी और उनका नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका जरूर है। लेकिन इसके बावजूद बुमराह के बगैर भी भारतीय टीम इस ट्रॉफी को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है। शुभमन गिल जहां अच्छे फॉर्म में हैं तो वहीं रोहित शर्मा भी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं ऐसे में उन्हें आप बिल्कुल भी हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकते हैं।

टीम इंडिया को लेकर माइकल क्लार्क ने अपने बयान में आगे कहा कि भारतीय टीम के लिए इस अहम टूर्नामेंट में जो एक खिलाड़ी एक्स फैक्टर साबित हो सकता है वह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं , क्योंकि बड़े मैचों में वह अलग ही खिलाड़ी मैदान पर दिखाई देते हैं। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया को जिस खिलाड़ी की कमी खल रही थी वह हार्दिक पांड्या ही थे क्योंकि वह सिर्फ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट खेलते हैं। इस वजह से मैं कह रहा हूं कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की सबसे बड़ी मेरे दावेदारों की लिस्ट में शामिल है।

भारतीय टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला जहां 20 फरवरी को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलना है तो वहीं 23 फरवरी को उनका दूसरा मैच मेजबान पाकिस्तान से होगा। इसके बाद टीम इंडिया अपने ग्रुप-ए का आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलने मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया को अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने हैं, जिसमें यदि वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहती है तो ये मैच भी वह इसी स्टेडियम में खेलेगी। भारतीय टीम के सभी मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर होगी।

Related Posts

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के बाद बदली ICC ODI रैंकिंग, 122 अंकों के साथ टीम इंडिया पहुंची टॉप पर

Spread the love

Spread the loveचैंपियंस ट्रॉफी की नई विजेता अब टीम इंडिया है। भारत ने इस आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया है।…

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- IPL में तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर लगाएं रोक

Spread the love

Spread the loveआईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इससे पहले आईपीएल के विज्ञापनों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक पत्र लिखा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *