संजय राउत का दावा- शिवसेना UBT के साथ गठबंधन करना चाहते हैं सत्तारूढ़ बीजेपी के कई नेता, सीएम फडणवीस ने किया खारिज

हाल ही में संजय राउत ने दावा किया था कि सत्तारूढ़ बीजेपी के कई नेता शिवसेना UBT के साथ गठबंधन करना चाहते हैं. अब  संजय राउत के इस दावे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खारिज कर दिया है। 

दरअसल बुधवार रात विधायक पराग अलवानी की बेटी के विवाह समारोह में उद्धव ठाकरे के सहयोगी और विधान परिषद सदस्य मिलिंद नार्वेकर और बीजेपी के मंत्री चंद्रकांत पाटिल के बीच शिवसेना UBT प्रमुख की मौजूदगी में कुछ हंसी-मजाक हुई थी। समारोह में शामिल लोगों ने जानकारी दी कि नार्वेकर ने पाटिल से मजाक में कहा, यह अच्छा है कि पत्रकार यहां नहीं हैं… अन्यथा, वे कहेंगे कि गठबंधन की बातचीत चल रही है। पाटिल ने चुटकी लेते हुए कहा, यह एक स्वर्णिम क्षण होगा। इस कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे, अजित पवार ने भी शिरकत की थी.

वहीं कार्यक्रम के बाद संजय राउत ने कहा, चंद्रकांत पाटिल की भावनाएं यानी भाजपा-शिवसेना की गठबंधन, भाजपा में कई अन्य लोगों की भी भावनाएं हैं। मैं उनके विचारों की सरहाना करता हूं। हमारी असली शिवसेना छोड़कर जो ‘डुप्लिकेट शिवसेना’ बनी है, उसे बीजेपी ने समर्थन दिया, जो हमारा हक था उसे एकनाथ शिंदे को दे दिया गया।

हालांकि दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा  कि सामान्य बैठकों को राजनीतिक रूप से नहीं देखना चाहिए। संजय राउत ने दावों को खारिज करते हुए फडणवीस ने कहा, किसी को भी इतना भोला नहीं होना चाहिए की लोग प्रीतिभोज में मिलें और गठबंधन बन जाए या दल करीब आ जाए। 

Read Previous

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वे,  2026 में भी 6.8 % ग्रोथ का अनुमान

Read Next

यमुना के जहरीले पानी के मुद्दे पर चुनाव आयोग पहुंचे केजरीवाल, EC को दी खुली चुनौती- ‘यमुना का पानी पीकर दिखाएं चुनाव आयुक्त’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular