दिल्ली शराब नीति घोटाले से राज्य को ₹2026 करोड़ का नुकसान, CAG की रिपोर्ट में खुलासा!

चुनाव से पहले दिल्ली शराब नीति पर अब कैग की रिपोर्ट आ गई है. अब रद्द हो चुकी आबकारी नीति पर कैग यानी नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में कई खामियां पाई गई हैं. दरअसल बीजेपी ने दावा किया है कि शराब नीति घोटाले से दिल्ली को 2 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. कथित शराब घोटाले का क्या असर हुआ, यह दिखाने के लिए यह आंकड़ा पहली बार पेश किया गया है. बता दें कि यह बीजेपी का दावा है कि यह कैग रिपोर्ट है.

पार्टी जिसे कैग रिपोर्ट बता रही है, उसमें दावा किया गया है कि कुछ बोली लगाने वालों को तत्कालीन अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लाइसेंस तब दिए जब वे घाटे में थे. कैग की रिपोर्ट में एक्साइज पॉलिसी में खामियां बताई गई हैं. रिपोर्ट में एक्साइज पॉलिसी लागू करने में बड़ी चूक की बात कही गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस चूक की वजह से सरकार को करीब 2,026 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. रिपोर्ट में कहा गया है कि आम जनता को इसकी कीमत चुकानी पड़ी जबकि ‘आप’ नेताओं को मोटा कमीशन मिला.

रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि उस समय आबकारी विभाग का नेतृत्व करने वाले मनीष सिसोदिया और उनके मंत्रियों के समूह ने विशेषज्ञ पैनल की सिफारिशों को’ नजरअंदाज’ कर दिया. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शराब की दुकानों के लाइसेंस जारी करने में नियमों का उल्लंघन हुआ है. और उल्लंघन करने वालों को ‘जानबूझकर’ दंडित नहीं किया गया.

Read Previous

महायुति में शामिल होंगे शरद पवार? देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये जवाब कहा- राजनीति में कुछ भी संभव

Read Next

Experience Thrilling Gaming with Lightning Storm – Play Top Online Casino Games in English, UK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular