अहमदाबाद में कक्षा तीन की छात्रा के सीने में उठा दर्द, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

गुजरात के अहमदाबाद स्थित थलतेज में एक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा तीन की 8 वर्षीय बच्ची की स्कूल में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची को अचानक सीने में दर्द हुआ जिसके बाद वो लॉबी में कुर्सी पर बैठ गई और फिर अचानक गिर पड़ी. स्कूल के स्टाफ ने उसे फौरन नीजि अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट बीट थम जाने की वजह से बच्ची की मौत हो गई. उन्होंने आशंका जताई कि बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है. दरअसल बच्ची सुबह सीढ़ियों से ऊपर आई, जिसके बाद उसके सीने में दर्द हुआ और वह लॉबी में एक कुर्सी पर बैठीं. इसके कुछ ही देर बाद वह गिर गईं. बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.

स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल स्टाफ ने तुरंत 108 टीम को सूचित किया, लेकिन एम्बुलेंस के आने में देर होने के कारण बच्ची को इलाज के लिए स्कूल स्टाफ की कार से ही अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

शुरूआती जांच में पता चला है कि बच्ची की मौत हृदय गति रुकने से हुई है. उसके माता-पिता मुंबई से हैं जबकि वह यहां अपने दादा-दादी के साथ रह रही थी. उसके माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  

Read Previous

बिखर गया इंडिया गठबंधन! उमर अबदुल्ला के बाद संजय राउत ने कह दी ये बड़ी बात

Read Next

देशभर के मौसम में हुआ बदलाव, पहाड़ों पर बर्फबारी से राजधानी दिल्ली में बढ़ेगी ठंड.. बारिश के भी बन रहे आसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular