चैंपियंस ट्रॉफी: मोहम्मद शमी समेत इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता कट! रोहित-विराट को मिलेगी जगह

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से मिली 1-3 की करारी हार के बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुट गई है. हालांकि उससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी खेलेगी है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी इस सिलसिले में अहम जानकारी सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शमी समेत 3 सीनियर खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

एक न्यूज एजेंसी अनुसार मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को शायद चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रखा जा सकता है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऋषभ पंत को नंबर-1 विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा है. राहुल का सिलेक्शन बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर संभव है, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर भी संजू सैमसन को तरजीह दे सकते हैं.

दूसरी ओर रवींद्र जडेजा भी खतरे में नजर आ रहे हैं, उन्हें अक्षर पटेल से कम्पटीशन मिल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ताओं का मानना है कि जडेजा की तुलना में अक्षर पटेल व्हाइट बॉल क्रिकेट में अधिक प्रभावशाली रहे हैं. वहीं मोहम्मद शमी की फिटनेस अब भी शक के घेरे में है. शमी ने हाल ही में बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में बढ़िया गेंदबाजी की थी, लेकिन अब भी चयनकर्ता उनकी फिटनेस को लेकर आश्वस्त नज़र नहीं आ रहे

Read Previous

अमेरिका के लॉस एंजिलिस स्थित हॉलीवुड हिल्स में लगी आग, 5 लोगों की मौत

Read Next

मेरठ: तीन बच्चियों समेत परिवार के 5 लोगों की हुई हत्या, शवों को बेड बॉक्स में डाल कर फरार हुए हत्यारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular