मिल्‍कीपुर उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव का चुनाव आयोग पर तीखा हमला, कहा- आयोग मर गया है

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्‍कीपुर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग और भाजपा पर बड़े आरोप लगाए हैं. दिल्ली में संसद के अंदर जाने से पहले मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगे आरोपों पर कहा कि यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है. चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा.

सपा प्रमुख ने अखिलेश यादव आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने मिल्कीपुर में बेईमानी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए. बीजेपी के गुंडों ने मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए अराजकता की. पुलिस-प्रशासन का उन्हें खुला संरक्षण मिलता नजर आया. पुलिस-प्रशासन ने बीजेपी के गुंडों को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया.

अखिलेश ने आगे कहा कि पुलिस-प्रशासन ने वोटरों के बीच डर का माहौल बनाया. प्रशासन ने मतदान को प्रभावित किया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के समर्थकों ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने बोगस वोट किया. यादव ने कहा कि फर्जी मतदान करते हुए कुछ लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने स्वयं पकड़ा है.

वहीं अखिलेश ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर जीत का दावा करते हुए कहा कि हमारी ऐतिहासिक जीत होगी. वहीं यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा कि “भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी, वहां झूठे नाटक का कोई असर नहीं होने वाला.” बता दें कि 8 फरवरी को मिल्कीपुर सीट के नतीजे आएंगे.

Read Previous

चैंपियंस ट्रॉफी: टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इस टीम को लगा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने किया वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान

Read Next

अमेरिका से निर्वासित भारतीयों पर विदेश मंत्री का बयान, कहा- सुनिश्चित कर रहे हैं कि निर्वासितों के साथ दुर्व्यवहार न हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular