आप नेताओं ने यमुना के पानी के मुद्दे पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस; शाह, राहुल और सैनी को दे डाली ये चुनौती!

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सियासी लड़ाई यमुना के पानी पर आ टिकी है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच इस मुद्दे को लेकर जमकर घमासान जारी है. इसी को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा. साथ ही बीजेपी नेता अमित शाह, नायब सिंह सैनी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को यमुना का पानी पीने के लिए भेजने की बात कही.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हरियाणा से यमुना के जरिए और यूपी से गंगा के जरिए पानी आता है. यमुना के जरिए हरियाणा से आने वाला पानी पिछले कुछ दिनों से जहरीला है. इसका स्तर 7 पीपीएम तक पहुंच गया है. इससे मौत तक हो सकती है. हम यह मुद्दा उठाने के लिए बेबस थे.”

केजरीवाल ने आगे कहा, “जब यह स्तर बढ़ रहा था तो आतिशी ने नायब सैनी को कई बार फोन किया और कहा कि अमोनिया के लेवल बढ़ रहा है, इसे कम कराइए. इसे हम ट्रीट नहीं कर पा रहे हैं. नायब सैनी ने तीन बार कहा कि कुछ करता हूं लेकिन कुछ नहीं हुआ और फिर सैनी ने आतिशी के फोन अटेंड करने बंद कर दिए. जब स्तर 7 तक पहुंच गया तब आतिशी को सबके सामने आकर यह बोलना पड़ा.”

आप संयोजक ने कहा कि ट्रीटमेंट प्लांट में पानी में क्लोरीन मिलाया जाता है. अमोनिया और क्लोरीन का कंबिनेशन डेडली होता है. अगर ऐसा पानी हम पिला देते तो पता नहीं क्या हो जाता. हमारा यह मुद्दा उठाने के बाद अमोनिया की मात्र मात्रा कम होनी शुरू हुई और अब यह तीन हो गई है. कुछ करने के बजाय धमकी दे रहे हैं कि जेल में डाल देंगे. डाल दो, मैं जेल से ही होके आ रहा हूं. मैं धमकी से नहीं डरने वाला, नोटिस कितना भी दिला दें, मैं जब तक जिंदा हूं दिल्ली वालों को जहरीला पानी नहीं पीने दूंगा.”

अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि कल नायब सैनी ने नौटंकी की. पानी पीया और फिर फेंक दिया. जो एक घूंट पानी नहीं पी सकते वे चाहते हैं कि हम दिल्ली वालों को पिलाएं. हम अमित शाह, वीरेंद्र सचदेवा, राहुल गांधी और नायब सैनी को बोतल भेज रहे हैं. क्लोरीन और अमोनिया मिला यह पानी है. वे पीकर दिखा दें. फिर हम मान लेंगे कि हमने जो बोला था वो गलत बोला था.

Read Previous

US में वॉशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नज़दीक में बड़ा हादसा, यात्री विमान सेना के हेलिकॉप्टर से टकराया; अबतक 19 शव बरामद

Read Next

स्वीडन में कई बार कुरान जलाने वाले इराकी शख्स सलवान मोमिका की मौत, गोलियों से भूना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular