दो महिलाएं, 43 पुरुष और बंद मकान…दिल्ली में ये चल क्या रहा था? रात होते ही होने लगती थी भीड़,
बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मकान में शाम होते ही भीड़ बढ़ने लगती थी. आसपास के लोगों को शंका होने पर उन्होंने पुलिस को सुचना दी की कृपया आप आकर देखें की हमारे इलाके में क्या चल रहा है, हम सभी अपने परिवार के साथ रह रहे हैं और इज्जतदार लोग है।
पुलिस के आने के बाद जैसे ही छापेमारी की गई तो खुद पुलिस वालों के होश उड़ गए थे की सिर्फ 2 महिलायें और 43 पुरुष,ऐसा तो क्या चल रहा होगा। छानबीन के बाद पुलिस को वहां से काफी आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ।
ऐसा यह कोई पहली बार नहीं हुआ है, दिल्ली और उसके आसपास की आबो हवाएं ऐसे मामलों को लेकर काफि बदनाम भी है, इज्जतदार लोगों का रहना भी दूभर हो जाता है जब पुलिस प्रसाशन के नाक के निचे इस प्रकार के कृत्य पाए जाते है।