26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, प्रत्यर्पण पर रोक लगाने वाली मांग हुई खारिज

Spread the love

26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है. अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट में उसकी दलीलें काम नहीं आईं. कोर्ट ने उसकी भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने वाली मांग को खारिज कर दिया है. दरअसल राणा ने भारत प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

उसने अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उसके प्रत्यर्पण पर इमरजेंसी स्टे लगा दिया जाए. तहव्वुर ने कहा था कि अगर मुझे भारत प्रत्यर्पित किया गया तो मुझे प्रताड़ित किया जाएगा और मैं वहां ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह पाऊंगा. राणा ने अपनी याचिका में भारत पर भी कई आरोप लगाए थे.

मुंबई हमलों के आरोपी ने याचिका में कहा कि ह्यूमन राइट्स वॉच 2023 की वर्ल्ड रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की बीजेपी सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों विशेष रूप से मुस्लिमों के साथ भेदभाव करती है और वो लगातार तानाशाह होती जा रही है. इसलिए अगर मुझे भारत को सौंपा गया तो पाकिस्तानी मूल का मुस्लिम होने की वजह से वहां प्रताड़ित किया जाएगा. उसने यह भी तर्क दिया कि उसकी सेहत ठीक नहीं है और वह पार्किंसंस जैसी बीमारियों से जूझ रहा है.

गौरतलब है कि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है. वो फिलहाल लॉस एंजिल्स की एक जेल में बंद है. उसे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड हेडली से जुड़ा हुआ माना जाता है, जो 2008 के मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था. इस हमले में 175 लोग मारे गए थे.

फरवरी में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे, उस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि हमने तहव्वुर राणा को भारत को प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है. अब उसे भारत में ट्रायल का सामना करना होगा. ट्रंप प्रशासन ने ये फैसला तब लिया था, जब सुप्रीम कोर्ट ने राणा की याचिका को खारिज कर दिया था. हालांकि बाद में तहव्वुर राणा ने कोर्ट में एक और याचिका दायर कर दी.

साल 2011 में एनआईए ने तहव्वुर राणा समेत 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, जिसमें उन पर मुंबई के 26/11 हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने में आरोपी बनाया गया था. तहव्वुर राणा को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में कहा था, ‘हमने कसाब को देखा. इसमें क्या बड़ी बात है. हम उसे निश्चित रूप में महाराष्ट्र में रखेंगे.’

तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल कनाडाई नागरिक है. वो फिलहाल लॉस एंजिल्स की एक जेल में बंद है. उसे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड हेडली से जुड़ा हुआ माना जाता है, जो 2008 के मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था. इस हमले में 175 लोग मारे गए थे. 

Related Posts

ट्रंप ने इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर 25% शुल्क बढ़ाया, वैश्विक व्यापार पर असर

Spread the love

Spread the loveराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद जीतने के बाद जो ट्रेड वॉर शुरू किया था, वह अब अपने अगले चरण में प्रवेश कर चुका है। ट्रंप ने बुधवार…

उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर सीएम धामी का सख्त एक्शन, पिछले 15 दिनों में 52 से ज्यादा मदरसे सील

Spread the love

Spread the loveउत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। पिछले 15 दिनों के भीतर राज्य में 52 से अधिक अवैध मदरसों को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *