Top News : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में मौत पर सियासी बवाल मचा हुआ है
Top News : एनकाउंटर पर अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर बीजेपी और योगी सरकार पर हमला बोला है. बता दें कि एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है. आरोपी मंगेश यादव वहां एक सराफा कारोबारी से हुई 2 करोड़ की लूट में शामिल था.

Top News : संविधान को बिगाड़ना एक दिखावा है: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘बीजेपी शासित राज्य में जिन लोगों पर कानून और संविधान का पालन करने की जिम्मेदारी है, वही लोग इसका झंडा फहराते हैं. सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भाजपा को कानून के शासन में विश्वास नहीं है।
मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से पूछ रहे हैं कि कौन जिएगा और कौन मरेगा, इसका फैसला कोर्ट करेगी या पुलिस? भाजपा सरकार में एसटीएफ जैसी पेशेवर ताकतों को भी आपराधिक गिरोह की तरह चलाया जा रहा है। इस घटना पर केंद्र सरकार की चुप्पी उसकी ‘ठोको नीति’ को स्पष्ट स्वीकृति दर्शाती है।

यूपी एसटीएफ के दर्जनों एनकाउंटर सवालों के घेरे में हैं. आज तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? आखिर उन्हें कौन बचाता है और क्यों? जब आपकी सरकार खुलेआम संविधान की धज्जियां उड़ाती है तो कैमरे पर संविधान की धज्जियां उड़ाना महज एक दिखावा है. उत्तर प्रदेश में सभी संदिग्ध मुठभेड़ों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। वर्दी पर लगे खून के धब्बे साफ होने चाहिए.’
Top News : उन्होंने अपनी जान ले ली:अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर भी यूपी सरकार पर निशाना साधा और कहा, ‘डकैती मामले के अन्य आरोपियों के पैर में गोली लगी, लेकिन मंगेश यादव पुलिस से भिड़ंत में मारा गया. ‘मंगेश की जाति देखकर उसकी जान ली गई है।’

अखिलेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘ऐसा लगता है कि सुल्तानपुर डकैती में शामिल लोगों से सत्ताधारी दल का अच्छा संपर्क था, इसीलिए फर्जी मुठभेड़ से पहले मुख्य आरोपी से संपर्क किया गया और आत्मसमर्पण कर दिया गया और अन्य साथियों के पैरों में गोली मार दी गई’ दिखाओ लेकिन उनकी जान जाति देखकर ली गई.’
आपको बता दें कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर शहर के चौक इलाके में भरत सर्राफा से करोड़ों रुपये की लूट हुई थी. जानकारी के मुताबिक, लुटेरों ने 2 करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी लूटी है. पुलिस ने आरोपियों की जांच के लिए कई जगहों पर छापेमारी की. इसी दौरान एसटीएफ ने मुठभेड़ में मंगेश यादव को मार गिराया. इस एनकाउंटर को लेकर मृतक के परिजनों ने सरकार से कई सवाल उठाए हैं.