
असम में सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर गुरुवार की सुबह आए भूकंप की तीव्रता 5 मापी गई. हालांकि इसका केंद्र कहां रहा, इसके बारे में अभी पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह 2.25 मिनट पर भूकंप आया. इसकी गहराई 16 किलोमीटर रही. मोरीगांव, गुवाहाटी, शिलांग और असम के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं घटना से लोग घबरा गए और अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. हालांकि, इसके चलते किसी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
रिक्टर स्केल पर पांच की तीव्रता वाले भूंकप को मध्य तीव्रता का भूकंप माना जाता है, जिसमें घर के अंदर रखी वस्तुओं में वाइब्रेशन महसूस होती है. इतनी तीव्रता के भूंकप में मामूली क्षति होने की भी संभावना होती है. असम में इसके पहले जनवरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई थी. हालांकि, ये भूकंप के झटके हल्के रहे थे, लेकिन लोग दहशत में आ गए थे. इस भूकंप का केंद्र म्यांमार था और इसकी गहराई 106 किलोमीटर थी.
वहीं बीते 17 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के तेज झटकों का एहसास हुआ था. यहां धरती के कांपने से लोगों की नींद खुली थी. दिल्ली में सुबह 5.36 बजे भूंकप आया था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4 मापी गई थी और इसकी गहराई मात्र 5 किलोमीटर थी. दिल्ली का धौला कुआं इसका केंद्र था.