
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की तरह उनका आलीशान बंगला मन्नत भी पॉपुलर है. लोग किंग खान के घर के बाहर जाकर फोटो भी खिंचवाते हैं. वहीं शाहरुख खान इसी मन्नत की बालकनी से फैंस को अपना दीदार भी कराते रहे हैं. लेकिन अब कुछ समय तक ऐसा नहीं होने वाला है क्योंकि शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ मन्नत छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो रहे हैं.
गौरी, आर्यन, सुहाना और अबराम को लेकर शाहरुख खान इसी साल मई से पहले ही मन्नत छोड़कर बांद्रा में पाली हिल में शिफ्ट होंगे. दरअसल मन्नत में रेनोवेशन का काम चल रहा है और ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार किराए के घर में शिफ्ट हो रहे हैं. शाहरुख खान ने फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी का चार मजिंला अपार्टमेंट किराए पर लिया है. यहां वे अपनी फैमिली के साथ दो साल तक रहेंगे.

इस अपार्टमेंट के लिए किंग खान भगनानी को हर महीने 24 लाख रुपए का किराया देंगे. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने भगनानी के बेटे जैकी भगनानी और उनकी बेटी दीपशिखा देशमुख के साथ एक लीव और लाइसेंस समझौता किया है.
पिछले साल नवंबर में गौरी खान ने मन्नत के पीछे बनी एनेक्सी पर दो मंजिल बनाने के लिए महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण से परमिशन मांगी थी. अगर ये एक्स्ट्रा फ्लोर बनाते हैं तो इससे उनके घर के एरिया में 616.02 स्क्वायर मीटर का इजाफा होगा. इसमें कम से कम 25 करोड़ रुपए का खर्च हो सकता है.
बता दें कि शाहरुख खान ने मन्नत को साल 2001 में खरीदा था. ये ग्रेड थ्री हैरिटेज स्टेटस रखती है इसीलिए इसमें बदलाव करने को लेकर कुछ पाबंदिया हैं. ऐसे में शाहरुख खान ने घर के पीछे 6 फ्लोर की एक बिल्डिंग बनवाई है जिसे मन्नत एनेक्सी कहा जाता है.