
महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार शाम को भड़की हिंसा ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जमकर निशाना साधा है। राउत ने आरोप लगाया कि फडणवीस और बीजेपी के नेताओं की “गैंग” ही नागपुर में दंगा करा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि औरंगजेब का डर दिखाकर ये लोग देश को खत्म करना चाहते हैं।
संजय राउत ने कहा कि “औरंगजेब की कब्र को हटाने की क्या जरूरत है? महाराष्ट्र सरकार ही बजरंग दल वालों की है। लोगों को क्यों भड़का रहे हैं? आपको जो चाहिए वो खुद कर लो, आपकी सरकार है।” उन्होंने आरोप लगाया कि बाला साहब ठाकरे के नाम पर बीजेपी कुछ भी कर रही है और औरंगजेब के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है।
शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत के मुताबिक, “नागपुर में हिंसा होने का कोई कारण नहीं है। यह वह जगह है जहां आरएसएस का मुख्यालय है। यह देवेंद्र फडणवीस का निर्वाचन क्षेत्र भी है। वहां हिंसा फैलाने की हिम्मत कौन कर सकता है? हिंदुओं को डराने, अपने ही लोगों से उन पर हमला करवाने और फिर उन्हें भड़काकर दंगों में शामिल करने का यह एक नया पैटर्न है।”
बता दें कि नागपुर में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रदर्शन के दौरान धर्मग्रंथ जलाने को लेकर अफवाह फैलने के बाद हिंसक घटनाएं हुईं थीं। इस घटना ने शहर में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
संजय राउत के इन आरोपों पर बीजेपी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, यह घटना महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया मोड़ लेकर आई है और आने वाले दिनों में इसके और भी राजनीतिक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।