
रणवीर इलाहाबादिया इस वक्त पुलिस के संपर्क से बाहर है. बताया जा रहा है कि उनका फोन भी बंद है और वो घर से लापता हो चुके है. वहीं जब मुंबई पुलिस जब गुरुवार की शाम को रणवीर के घर गई तब घर पर ताला लगा था.
जानकारी के अनुसार रणवीर और उनके वकील का संपर्क मुंबई पुलिस से नहीं हो रहा है. दरअसल मुंबई पुलिस रणवीर को समन दे चुकी है और रणवीर के पुलिस स्टेशन आकर बयान दर्ज करने का इंतजार कर रही है. लेकिन अब रणवीर अपना फोन बंद करके लापता हो गए हैं. बता दें कि रणवीर को दो बार समन भेजा चुका है. हालांकि, इंडिया गॉट लेटेंट शो के वीडियो एडिटर प्रथम सागर खार पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं और उनका बयान दर्ज किया गया है.
बता दें कि हाल ही में रणवीर यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में बतौर जज शामिल हुए थे. ये एक डार्क कॉमेडी शो है. जिसमें पैरेंट्स पर किए गए कमेंट्स को लेकर अब रणवीर बहुत बुरे फंस चुके हैं. इसको लेकर रणवीर के साथ-साथ समय के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई हैं.
फिलहाल ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. जहां शुक्रवार को कोर्ट ने तुरंत सुनवाई करने से इनकार करते हुए कहा है कि रणवीर की याचिका पर कुछ दिन में सुनवाई होगी. बता दें कि रणवीर एक फेमस यूट्यूबर है. हर महीने वो लाखों की कमाई करते हैं. रणवीर का एक पॉडकास्ट चैनल भी है. उनके चैनल पर अभी तक कई बड़े सेलेब्स आ चुके हैं. लेकिन अब इस मामले को लेकर रणवीर से सेलेब्स भी किनारा करते दिखाई दे रहे हैं.